उत्तर प्रदेश के अयोध्या जिले में 24 जून से 2 जुलाई तक अग्निवीर भर्ती रैली शुरू हो रही है।
जमशेदपुर: यह रैली अयोध्या के डोगरा रेजीमेंट सेंटर मैदान में आयोजित की जाएगी। दिल्ली में आने वाले अभ्यर्थियों का फिजिकल टेस्ट होगा। साथ ही पीएमटी परीक्षण भी होगा।
रैली में इन जिलों के अभ्यर्थी होंगे शामिल
इस अग्नि वीर भर्ती रैली में उत्तर प्रदेश के 13 जिले अंबेडकर नगर, रायबरेली, प्रतापगढ़, सुल्तानपुर, संत कबीर नगर, सिद्धार्थ नगर, अमेठी, महाराजगंज, अयोध्या, कौशांबी, कुशीनगर और प्रयागराज से बड़ी संख्या में भारतीयों के शामिल होने की बात कही जा रही है। यह भर्ती रैली इन्हीं 13 जिलों के अभ्यर्थियों के लिए आयोजित की जाएगी।
अभ्यर्थियों को लगानी होगी 1.6 किलोमीटर की लंबी दौड़ अग्निवीर भर्ती रैली में सबसे पहले उम्मीदवारों को फिजिकल टेस्ट कराना होगा। फिजिकल टेस्ट के लिए 1.6 किलोमीटर लंबी दौड़ लगानी होगी। दौड़ के बाद जैक बैलेंस, 9 फीट की कूद जैसे टेस्ट होंगे। इसके बाद शारीरिक माप परीक्षण होगा। इसमें अभ्यर्थियों की लंबाई, वजन और सीने की माप की जाएगी। फिजिकल टेस्ट और शारीरिक माप प्रशिक्षण में सफल होने वाले अभ्यर्थियों के दस्तावेज चेक किए जाएंगे।
कब क्या होगा
सेना की तरफ से इस भर्ती के लिए कब क्या होगा इसकी जानकारी भी जारी की गई है। 24 जून को अग्नि वीर ट्रेडमैन भर्ती रैली होगी। इसमें आठवीं और 10वीं पास अभ्यर्थी शामिल हो सकते हैं। 25 जून को अग्नि वीर ऑफिस असिस्टेंट व एसकेटी अग्नि वीर टेक्निकल भर्ती होगी। 26 जून को अग्नि वीर जीडी भर्ती रैली होगी। इस भर्ती में अंबेडकर नगर, बस्ती और महाराजगंज जिले के अभ्यर्थी शामिल हो सकते हैं। 27 जून को अग्नि वीर जीडी भर्ती रैली कुशीनगर, कौशांबी, संत कबीर नगर और सिद्धार्थनगर जिलों के अभ्यर्थियों के लिए होगी। 28 जून को सुल्तानपुर और प्रयागराज जिलों के अभ्यर्थियों के लिए अग्नि वीर जीडी भर्ती रैली आयोजित की जाएगी। यही रैली प्रतापगढ़ और अमेठी जिलों के लिए 29 जून को, अयोध्या और रायबरेली जिलों के लिए 30 जून को और 1 जुलाई को आयोजित की जाएगी। 2 जुलाई को सभी का मेडिकल टेस्ट होगा।
क्या तैयारी है जरूरी
अभ्यर्थियों से बताया गया है कि वह इस रैली में शामिल होने के लिए पूरी तैयारी के साथ आएं। अपने सही साइज के जूते पहनें। ताकि दौड़ में किसी तरह की परेशानी नहीं हो। दौड़ में शामिल होने वाले अभ्यर्थी किसी तरह की दवा का सेवन बिलकुल न करें। वरना भर्ती से उन्हें बाहर कर दिया जाएगा। इसके अलावा अभ्यर्थी अपना आईडी प्रूफ भी साथ में लें। साथ ही सभी शैक्षणिक दस्तावेज भी उनके पास होने चाहिए।