CBI ने पटना एम्स के चार छात्रों को अरेस्ट करने के बाद रांची के रिम्स में मारा छापा, एमबीबीएस की स्टूडेंट को लिया हिरासत में
जमशेदपुर: नीट-यूजी पेपर लीक मामले में सीबीआई लगातार गिरफ्तारी कर रही है। सीबीआई ने पटना के एम्स से चार स्टूडेंट्स को गिरफ्तार करने के बाद रांची के रिम्स में छापामारी की है। रांची के रिम्स के गर्ल्स हॉस्टल तीन की रहने वाली सुरभि को हिरासत में लिया गया है।
सीबीआई के सामने नहीं पेश होने पर लिया गया हिरासत में
सीबीआई के सूत्रों का कहना है कि सुरभि को पूछताछ के लिए सम्मन भेजा गया था। लेकिन, सुरभि ने सीबीआई के सामने आने से इनकार कर दिया था। इसी के बाद सीबीआई ने स्थानीय पुलिस की मदद से रिम्स के गर्ल्स हॉस्टल में छापामारी की और सुरभि को हिरासत में लेकर चली गई। अब सुरभि से पूछताछ की जा रही है। गर्ल्स हॉस्टल में रहने वाली छात्राओं का कहना है कि जब से नीट-यूजी पेपर लीक का मामला सामने आया है। सुरभि सहमी रहती थी। वह अपनी सहेलियों से भी बात नहीं करती थी। गौरतलब है कि सीबीआई ने बुधवार को पटना एम्स से चार स्टूडेंट को गिरफ्तार किया था। गिरफ्तार छात्रों में सिवान का चंदन सिंह, पटना का कुमार शानू, धनबाद का राहुल आनंद और अररिया का करण जैन हैं।
परीक्षा माफिया और स्टूडेंट के बीच का मिडिलमैन है सुरेंद्र
सीबीआई के सूत्रों का कहना है कि सुरेंद्र परीक्षा माफिया और एम्स के छात्रों के बीच मिडिलमैन है। वही पेपर हल करने का काम करता है। सुरेंद्र को सीबीआई ने रिमांड पर लिया है। सुरेंद्र को सीबीआई ने पहले गिरफ्तार किया था। बताया जा रहा है कि पटना एम्स के जो चार छात्र गिरफ्तार किए गए हैं यह सुरेंद्र से संपर्क में थे। सीबीआई की पूछताछ में छात्रों ने पहले तो इधर-उधर की बात की लेकिन जब उन्हें सबूत दिखाए गए तो सभी लाइन पर आ गए। बताया जा रहा है कि एम्स के निदेशक डॉक्टर जीके पाल इन चारों छात्रों के निलंबन की कार्रवाई शुरू कर चुके हैं। इन छात्रों के खिलाफ एम्स की अंदरूनी जांच भी शुरू कर दी गई है। छात्रों पर कार्रवाई के लिए एडमिनिस्ट्रेटिव मीटिंग भी होने वाली है।
राकी उगल रहा पेपर लीक के राज
बताया जा रहा है कि सीबीआई ने बिहार से राकी उर्फ राकेश को गिरफ्तार किया था। इसी के बाद सीबीआई की कार्रवाई तेजी से आगे बढ़ रही है। बताते हैं कि राकी ने ही नीट का पेपर लीक होने के बाद इसे एक आरोपी चिंटू के व्हाट्सएप पर भेजा था। सीबीआई ने राकी को 10 दिन की रिमांड पर लिया था और उससे पूछताछ की थी। इसके बाद सुरेंद्र का नाम आया और फिर सीबीआई एम्स के चार छात्रों तक पहुंची। इन्हीं छात्रों से पूछताछ के बाद सुरभि का नाम आया और सीबीआई ने उसे भी हिरासत में लिया है। गौरतलब है कि नीट-यूजी परीक्षा के बाद से ही पेपर लीक के आरोप लगते रहे थे। बिहार पुलिस ने पेपर बरामद भी किया। सीबीआई ने इस मामले में झारखंड के हजारीबाग के ओएसिस स्कूल के प्रधानाचार्य समेत तीन लोगों की गिरफ्तारी भी की है।