आंध्र प्रदेश के अन्ना मय्या जिले में तीन छात्रों ने डांटने पर एक टीचर की हत्या कर दी है। जिस टीचर की हत्या की गई है उसका नाम एजाज अहमद है। उसकी उम्र 45 साल बताई जा रही है। अन्नामय्या जिले के रायचोटी मंडल के कोटापल्ले गांव में जेड पी उर्दू स्कूल में यह घटना घटी है। बताते हैं कि यहां छात्र काफी शोर मचा रहे थे। टीचर एजाज अहमद इन छात्रों को शांत करा रहे थे। तभी उन्होंने कुछ बच्चों को डांट दिया। इसके बाद तीन बच्चे आक्रोशित हो गए और उन्होंने एजाज अहमद पर हमला कर दिया। बच्चों ने एजाज अहमद पर मुक्कों से वार कर दिया। एक मुक्का एजाज अहमद के सीने पर लगा और वह क्लासरूम में ही बेहोश हो गए। स्कूल में अफरा-तफरी मच गई। एजाज अहमद को इलाज के लिए अस्प्ताल ले जाया गया जहां उन्हें डाक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। मृतक एजाज अहमद की वाइफ भी मंडल के एक सरकारी स्कूल में टीचर है। पुलिस का कहना है कि वह मामले की जांच में जुट गई है।
आंध्र प्रदेश में डांटने पर तीन छात्रों ने टीचर की कर दी हत्या
एजाज अहमद को इलाज के लिए अस्प्ताल ले जाया गया जहां उन्हें डाक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। मृतक एजाज अहमद की वाइफ भी मंडल के एक सरकारी स्कूल में टीचर है। पुलिस का कहना है कि वह मामले की जांच में जुट गई है।
Leave a comment