जमशेदपुर : तीन दिसंबर 2024 को धालभूम क्लब साकची जमशेदपुर देश रत्न डॉक्टर राजेंद्र प्रसाद जी भारत के प्रथम राष्ट्रपति के जन्म दिवस के शुभ अवसर पर राष्ट्रीय अधिवक्ता दिवस का कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिला विधिक प्राधिकार सेवा जमशेदपुर के सेक्रेटरी राजेंद्र प्रसाद जमशेदपुर, जिला बार संघ के पूर्व अध्यक्ष लाला अजीत कुमार अम्बष्ट, वर्तमान जिला बार संघ के अध्यक्ष रतींद्र नाथ दास, उपाध्यक्ष बलाई पंडा, जमशेदपुर जिला बार संघ के वरीय अधिवक्ता और वर्तमान में कंज्यूमर फोरम चाईबासा के सदस्य राजीव कुमार, जमशेदपुर जिला बार संघ के वरिष्ठ अधिवक्ता जयप्रकाश, और संयुक्त सचिव प्रशासन विनीता सिंह मंच पर उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन लॉयर्स डिफेंस के अध्यक्ष अधिवक्ता परमजीत कुमार श्रीवास्तव ने किया। सभी गणमान्य अतिथियों का स्वागत अधिवक्ता अक्षय कुमार झा ने किया। कार्यक्रम में अतिथियों ने डॉ राजेंद्र प्रसाद के जीवन पर और उनके बताए हुए मार्गों पर चलने की बात कही। इसी कार्यक्रम में जमशेदपुर जिला बार संघ के वरिष्ठ अधिवक्ता हरविलास दास को सम्मानित किया गया। उन्होंने इंटरनेशनल धावक के रूप में ऑस्ट्रेलिया में कांस्य पदक प्राप्त कर सभी अधिवक्ताओं के मन को प्रफुल्लित किया। मुख्य अतिथि ने बताया कि समाज के सभी लोग अधिवक्ता हैं। वह कहीं ना कहीं किसी न किसी को न्याय दिलाने का काम करते हैं। कार्यक्रम के दौरान परमजीत कुमार श्रीवास्तव जी ने कुछ प्रस्तावों को सभागार में उपस्थित अधिवक्ताओं के ध्वनि मत से पारित किया इसमें मुख्य रूप से एडवोकेट प्रोटेक्शन एक्ट को लागू करना महिला