महाराष्ट्र में बीजेपी के अुगवाई वाले गठबंधन महायुति की जीत से शेयर बाजार आसमान पर है। शेयर बाजार लगातार ऊपर चढ रहा है। दो दिनों में सेंसेक्स तकरीबन तीन हजार अंक उछला है। इस तरह शेयर बाजार में इधर बीच हुई गिरावट की भरपाई कर ली है। कहा जा रहा है कि इससे शेयर बाजार के निवेशकों को लगभग 13 लाख करोड़ रुपये का लाभ हुआ है। रिजल्ट आने के बाद दूसरे दिन भी शेयर बाजार में तेजी जारी है। सेंसेक्स 993 अंक उछला है। जबकि, निफ्टी 24200 के पार पहुंच गया है।
नेशनल स्टाक एक्सचेंज का निफ्टी 314.65 अंक यानि 1.32 प्रतिशत की उछाल पर बंद हुआ। एचडीएफसी बैंक और टीसीएस के शेयर में दो फीसद का उछाल आया है। बीएसई सेंसेक्स कारोबार के दौरान 1300 अंक उछला। लोकसभा चुनाव में बीजेपी बहुमत हासिल नहीं कर सकी थी। इसलिए तब शेयर बाजार कमजोर हुआ था। मगर अब, महाराष्ट्र चुनाव में बीजेपी की रिकार्ड तोड़ कामयाबी के बाद शेयर बाजार की बल्ले बल्ले है। निवेशकों को लग रहा है कि सरकार अब नीतिगत प्राथमिकताओं पर काम करेग। इसीलिए शेयर बाजार में लगातार सुधार हो रहा है। पीएसयू रेल स्टाक राइट्स में 11 प्रतिशत की तेजी आई है। जे कुमार इंफ्राप्रोजेक्ट्स जैसे निर्माण स्टाक में 16 प्रतिशत तक तेजी आई है। पीएसयू बैंक स्टाक में आठ प्रतिशत की तेजी आई है। निवेशकों का कहना है कि अब सरकार को रेलवे और रक्षा जैसे क्षेत्रों में सरकारी पूंजीगत खर्च की गति और आर्डर प्रवाह में सुधार देखना चाहिए।