जमशेदपुर : 16 अक्टूबर यानि आज कोजागिरी पूर्णिमा है जो कि हर साल अश्विन महीने के शुक्ल पक्ष की चतुर्दशी तिथि पर पड़ती है. ऐसा माना जाता है कि इस दिन माता लक्ष्मी का जन्म हुआ था इसलिए इस तिथि पर मां लक्ष्मी की पूजा करने का विधान दिया जाता है. इस दिन भक्त अगर सच्चे मन से मां का ध्यान करे और उनकी पूजा करे तो मां उनपर प्रसन्न होती है और सदा उनपर अपनी कृपा दृष्टि बनाएं रखती हैं.
क्या है चांद निकलने का समय ?
कोजागिरी पूर्णिमा को चांद 05:05 बजे निकलेगा. आज चंद्रमा में राशि और रोहिणी नक्षत्र में रहेगा. कोजागिरी पूर्णिमा में लगेगा रवि का योग जो की भक्तों के लिए बहुत शुभ माना जाएगा. रवि योग सुबह के 06:23 बजे से चालू हो गया है जो कि शाम 07:18 बजे तक रहेगा.
लक्ष्मी पूजन मुहूर्त
कोजागिरी पूर्णिमा 16 अक्टूबर यानि आज लक्ष्मी पूजन किया जाएगा जिसका शुभ मुहूर्त रात 11:42 से रात 12:32 बजे तक रहेगा. इस दौरान जो भी भक्त माता लक्ष्मी की पूजन करते हैं उन्हें मनचाहा वरदान मिलेगा.
लक्ष्मी पूजन विधि
1) सबसे पहले नहा धोकर शुद्ध हो लें. इसके बाद साफ कपड़े धारण कर लें और अपने ऊपर गंगाजल का छिड़काव कर लें.
2) पूजा के आसान पर लाल कपड़ा बिछा दे और उसपर माता लक्ष्मी की मूर्ति या प्रतिमा स्थापित करें. मां लक्ष्मी को इसके बाद लाल रंग का तिलक लगाएं.
3) मां लक्ष्मी को लाल चूरी, साड़ी, फो रोली, चुनरी और श्रृंगार का सामान भेट करें. इसके बाद मां लक्ष्मी के सामने घी का दीपक जलाएं और उनको अक्षत और फूल चढ़ाएं.
4) मां लक्ष्मी को नारियल के लड्डू और अन्य मिठाई का भोग लगाएं. इसके बाद मां लक्ष्मी की आरती उतारे और आरती करने के बाद उसपर जल फेर दें.