जमशेदपुर: पंचांग के अनुसार इस साल अष्टमी और नवमी एक ही दिन मनाया जायेगा. 3 अक्टूबर से शारदीय नवरात्रि की शुरुवात हो चुकी है. नवमी के दिन माँ सिद्धिदात्री की पूजा की जाती है, उस दिन लोग 9 कन्याओं का पूजा भी करते है और उन्हें भोज कराते है. इन् कन्निययों को माँ दुर्गा के 9 रूप मान कर इनकी पूजा अर्चना की जाती है और साथ ही भोग भी लगायी जाती है. इस दौरान इन्हें गिफ्ट्स भी दिए जाते है जिनमे बर्तन, फल, चुनरी और आदि चीजें दी जाती है.
अगर आप भी कन्याओं का पूजा करना चाहते है और कंफ्यूज है उन्हें गिफ्ट में क्या दे तो हो सकता है नीचे लिखे हुए यह चीजें आपकी मदद कर दे.
कन्याओं को कॉम्बो गिफ्ट, हेयर एक्सेसरीज, जैसे हेयर बैंड, कुछ हेयर पिन, हेयर बीड्स, हेयर क्लिप्स, मोती के ब्रेसलेट्स, छोटा सा पर्स, पिंक हेयर कॉम्ब, जैसी चीजों का एक पूरा सेट बनवाकर दे सकते हैं. छोटे बच्चे टेडी बियर बहुत पसंद करते है, गिफ्ट के तौर पे आप छोटे बच्चो को टेडी बियर दे सकते है जिससे वोह बेहद खुश होंगे. स्कूल स्टेशनरी गिफ्ट्स भी एक अच्छा गिफ्ट होता है स्कूल जाने वाले बच्चो के लिए.