अब केंद्रीय विश्वविद्यालय के अंडरग्रेजुएट ऐडमिशन कैलेंडर पर संकट के बादल, NTA के चलते लेट हो सकता है एंट्रेंस टेस्ट का रिजल्ट
जमशेदपुर: नीट यूजी परीक्षा में पेपर लीक कांड के बाद एक के बाद एक बड़ी परीक्षाएं स्थगित हो रही हैं। अब सेंट्रल यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट (CUET-UG) पर भी संकट के बादल हैं। माना जा रहा है कि इस टेस्ट का रिजल्ट लेट हो सकता है। अगर टेस्ट का रिजल्ट लेट हुआ तो दिल्ली यूनिवर्सिटी, इलाहाबाद और यूनिवर्सिटी बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी समेत अन्य 46 केंद्रीय विश्वविद्यालयों में अंडर ग्रेजुएट का एडमिशन कैलेंडर गड़बड़ा जाएगा।
सेंट्रल यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट कराने की जिम्मेदारी भी नेशनल टेस्टिंग एजेंसी की ही है। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी नीट यूजी पेपर लीक कांड के बाद भारी दबाव में है। इसी के चलते सेंट्रल यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट का रिजल्ट लेट होने की आशंका है। सेंट्रल यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट केंद्रीय विश्वविद्यालय में अंडर ग्रेजुएट प्रोग्राम में प्रवेश का सिंगल विंडो टेस्ट है। इसी के जरिए सभी केंद्रीय विश्वविद्यालय में अंडर ग्रेजुएट प्रोग्राम्स में एडमिशन दिए जाते हैं। इस साल यह एंट्रेंस टेस्ट कई परीक्षा केंद्रों पर 15 मई से 31 मई के बीच कराए गए थे।