शिमला : अगर आपका सपना पुलिस की वर्दी पहनने का है, तो आपके लिए शानदार मौका आ गया है. हिमाचल प्रदेश लोक सेवा आयोग (HPSC) ने 1000 से अधिक कांस्टेबल पदों के लिए भर्ती का नोटिफिकेशन जारी किया है. उम्मीदवार अब आधिकारिक वेबसाइट www.hppsc.hp.gov.in पर आवेदन कर सकते हैं. आवेदन करने की आखिरी तारीख 31 अक्टूबर 2024 है.
पदों का विवरण
इस भर्ती में पुरुष और महिला दोनों अभ्यर्थियों के लिए कांस्टेबल पदों पर वैकेंसी निकाली गई है. एचपी पुलिस कांस्टेबल (पुरुष) के लिए 708 और एचपी पुलिस कांस्टेबल (महिला) के लिए 380 पदों के लिए आवेदन मांगे गए है. महिला और पुरुष मिलाकर कुल 1088 पदों पर वैकेंसी है.
शैक्षिक योग्यता और शारीरिक मापदंड
इस भर्ती के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों को किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12वीं कक्षा पास होना अनिवार्य है. इसके अलावा, शारीरिक योग्यता के लिए निम्न मापदंड तय किए गए हैं।
– महिला (सामान्य/ईडब्ल्यूएस/ओबीसी): हाइट 5′-2”
– पुरुष (सामान्य/ईडब्ल्यूएस/ओबीसी): हाइट 5′-6”, सीना 31” x 32”
आरक्षित वर्गों के लिए अलग मापदंड तय किए गए हैं, जिसकी जानकारी आधिकारिक नोटिफिकेशन से प्राप्त की जा सकती है.
HP Police Bharti 2024: आयु सीमा और वेतन
– आयु सीमा: आवेदन के लिए न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम 26 वर्ष निर्धारित की गई है. आयु की गणना 1 जनवरी 2024 के आधार पर की जाएगी.
– वेतनमान: चयनित उम्मीदवारों को पे लेवल-3 के अनुसार 20200 से 64000 रुपये प्रति माह का वेतन मिलेगा.
चयन प्रक्रिया
चयन के लिए उम्मीदवारों को फिजिकल टेस्ट, लिखित परीक्षा, डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन, और मेडिकल एग्जामिनेशन से गुजरना होगा. फाइनल मेरिट लिस्ट लिखित परीक्षा, हाइट और NCC सर्टिफिकेट के आधार पर तैयार की जाएगी.
आवेदन शुल्क
– सामान्य/ईडब्ल्यूएस/WFF/एचपी होमगार्ड/अन्य राज्य के अभ्यर्थी: पुरुष उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क 600 रुपये है.
– एससी/एसटी/ओबीसी/ईडब्ल्यूएस: अभ्यर्थियों के लिए यह शुल्क 150 रुपये रखा गया है.
– महिला उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क में छूट दी गई है.
भर्ती से संबंधित अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवार हिमाचल प्रदेश लोक सेवा आयोग की आधिकारिक वेबसाइट पर जा सकते हैं.