चेन्नई: शनिवार 28 सितंबर 2024 को तमिलनाडु के होसुर में टाटा इलेक्ट्रॉनिक्स की मैन्युफैक्चरिंग यूनिट (Tata Electronic Plant) में भीषण आग लग गई है. कंपनी के केमिकल गोदाम में आग लगी है। इसके बाद आग धीरे-धीरे फैलते हुए सेलफोन मैन्युफैक्चरिंग सेक्शन में लग गई. जब आग लगी प्लांट में करीब 1500 कर्मचारी काम कर रहे थे. इसके बाद प्लांट के कर्मचारियों को परिसर खाली करना पड़ा. मिली जानकारी के अनुसार आग लगने के कारण संपत्ति का काफी नुकसान हुआ है. आग को काबू करने के लिए अग्निशमन दल काम में जुटी हुई है.
टाटा इलेक्ट्रॉनिक्स की मैन्युफैक्चरिंग यूनिट प्लांट में यह आग शनिवार 28 सितंबर की सुबह को लगी है. हालांकि यह भीषण आग कैसे लगी इसका कारण अभी तक पता नहीं चल पाया है. प्लांट में जब आग लगी तब कर्मचारी वहीं मौजूद थे. हालांकि कंपनी के बयान के अनुसार प्लांट के इमरजेंसी प्रोटोकॉल के अनुसार सभी कर्मचारियों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया है. कंपनी ने अपने बयान में कहा है कि वह अपने कर्मचारियों और अन्य हितों की रक्षा के लिए सभी आवश्यक कार्रवाई करेगी. कंपनी आग लगने के कारण की जांच कर रही है।