जमशेदपुर: स्कूल प्रबंधनों ने बच्चों की उम्र सीमा भी अलग-अलग तय की है. इस साल शहर के अधिकांश प्राइवेट स्कूल ऑनलाइन ही फॉर्म बेच रहे हैं. स्कूल की आधिकारिक साइट पर जाकर फॉर्म को डाउनलोड कर उसे सबमिट करना होगा. अभिभावकों की सहूलियत को लेकर ही यह तैयारी की गयी है. हालांकि, कुछ अभिभावकों को ऑनलाइन फॉर्म भरने में परेशानी हो सकती है, इसे देखते हुए जमशेदपुर के कई प्राइवेट स्कूलों में ऑनलाइन के साथ ही ऑफलाइन फॉर्म भी दी जा रही है.
जमशेदपुर में नर्सरी एडमिशन : कब मिलेगा फॉर्म और कैसे करें अप्लाई?”
लॉटरी में जिसका नाम निकलेगा उसे ही मिलेगा एडमिशन
ऐसा माना जाता है कि जमशेदपुर में अगर किसी को नौकरी की जरूरत है, और अगर वह योग्य है तो उसे चंद घंटे में नौकरी मिल सकती है. लेकिन, लाख योग्य रहने के बाद भी अगर कुछ नहीं मिल सकता है, तो वह है शहर के अच्छे प्राइवेट स्कूलों में बच्चों को एडमिशन. जमशेदपुर में नर्सरी में एडमिशन के लिए काफी अधिक मारामारी है. बडी-बडी पैरवी भी स्कूलों में एडमिशन के लिए काम नहीं आती है. देश में आरटीइ लागू होने से पहले प्राइवेट स्कूल प्रबंधक बच्चों का टेस्ट लेकर यह तय करते थे कि किसका एडमिशन होगा, और किसे छांट दिया जाएगा. लेकिन आरटीइ लागू होने के बाद लॉटरी सिस्टम की शुरुआत हुई है. प्राइवेट स्कूल प्रबंधक सॉफ्टवेयर से लॉटरी करते हैं. इस लॉटरी में जिस बच्चे का नाम निकलता है, उसका एडमिशन होता है. और जिसका नाम नहीं निकलता है उसे रिजेक्ट कर दिया जाता है. हालांकि, इस लॉटरी में खूब गडबडी होने का आरोप पैरेंट्स लगाते रहते हैं. पैरेंट्स के साथ ही जमशेदपुर अभिभावक संघ अक्सर यह मामला उठाता रहा है कि कई स्कूल प्रबंधक पैसे और पैरवी से एडमिशन देते हैं. समय-समय पर इसकी शिकायत डीसी के पास भी की जाती रही है.
18 जनवरी 2025 को जारी होगा रिजल्ट
नर्सरी, एलकेजी में एडमिशन के लिए फॉर्म खरीदने के बाद उसे स्कूलों जमा किया जायेगा. इसके बाद अलग-अलग स्कूल प्रबंधन द्वारा लॉटरी की जाएगी. इस लॉटरी के जरिये ही एडमिशन होगा, लेकिन लॉटरी की प्रक्रिया क्या होगी, यह स्कूल प्रबंधन अपने स्तर से तय करेगा. अधिकांश स्कूलों में ऑनलाइन ही होगी. इक्के-दुक्के स्कूलों में ऑफलाइन लॉटरी होगी. इस बार लॉटरी का रिजल्ट अठारह जनवरी दो हजार पच्चीस को जारी किया जाएगा.
जानें कि कब कहां मिलेगा एडमिशन का फॉर्म
लोयोला स्कूल
इंट्री प्वाइंट– नर्सरी
कुल सीट– 200
वेबसाइट लिंक : www.loyolajsr.com
बच्चे की उम्र – तीन से चार साल के बीच कब मिलेगा फॉर्म – 11 से 16 नवंबर के बीच
सेक्रेड हार्ट कॉन्वेंट स्कूल
इंट्री प्वाइंट – एलकेजी
वेबसाइट लिंक – http://www.shcjsr.org
बच्ची की उम्र – 3.5 से 4.5 साल के बीच
कब मिलेगा फॉर्म– 1 अक्टूबर से 25 अक्टूबर
कारमेल जूनियर कॉलेज
इंट्री प्वाइंट– नर्सरी
वेबसाइट लिंक – http://www.cjuniorcollege.com
उम्र सीमा – बच्चे का जन्म 1 अप्रैल 2021 से 31 मार्च 2020 के बीच हो
कब मिलेगा फॉर्म– 21 अक्टूबर से 29 अक्टूबर तक
लिटिल फ्लावर स्कूल
इंट्री प्वाइंट– नर्सरी
वेबसाइट लिंक – http://www.lfsjamshedpur.com
उम्र सीमा– तीन से चार साल
कब मिलेगा फॉर्म– 1 अक्टूबर से 20 अक्टूबर तक
जमशेदपुर पब्लिक स्कूल
इंट्री प्वाइंट– नर्सरी
कुल सीट– 160
वेबसाइट लिंक-https://jamshedpurpublicschool.in/
बच्चे की उम्र – 1 अप्रैल 2025 तक तीन से चार साल के बीच हो उम्र
कब मिलेगा फॉर्म – 1 सितंबर से 15 अक्टूबर
एआइडब्ल्यूसी एकेडमी
इंट्री प्वाइंट– नर्सरी
वेबसाइट लिंक – http://aiwcaoe.edu.in/
कुल सीट– 75 बच्चे की उम्र – 1 अप्रैल 2025 तक तीन से चार साल के बीच हो उम्र
कब मिलेगा फॉर्म – 25 सितंबर से 7 अक्टूबर
नरभेराम हंसराज इंग्लिश स्कूल
इंट्री प्वाइंट– नर्सरी एवं एलकेजी
वेबसाइट लिंक – https://nhes.ac.in/
नर्सरी में बच्चे की उम्र – तीन से साढ़े तीन साल के बीच हो
उम्र कब मिलेगा फॉर्म – 23 सितंबर से 20 अक्टूबर ( ऑनलाइन )
ऑफलाइन – 23 सितंबर से 30 सितंबर तक
एलकेजी में बच्चे की उम्र– साढ़े तीन से साढ़े चार साल
दयानंद पब्लिक स्कूल
इंट्री प्वाइंट– नर्सरी
वेबसाइट लिंक –https://dayanandpublicschool.edu.in/
कब मिलेगा ऑनलाइन फॉर्म – 21 अक्टूबर से 21 नवंबर
कब मिलेगा ऑफलाइन फॉर्म– 21 अक्टूबर से 23 अक्टूबर
विद्या भारती चिन्मया विद्यालय
इंट्री प्वाइंट– नर्सरी
वेबसाइट लिंक –https://vbcvjsr.in/
कुल सीट– 288
बच्चे की उम्र – तीन से चार साल के बीच हो उम्र
कब मिलेगा फॉर्म – 9 अक्टूबर से 30 अक्टूबर ( ऑनलाइन )
विवेक विद्यालय
इंट्री प्वाइंट– नर्सरी
वेबसाइट लिंक – http://www.vivekvidyalayajsr.org/
कुल सीट– 180
बच्चे की उम्र – 1 अप्रैल 2025 तक तीन से चार साल के बीच हो उम्र
कब मिलेगा फॉर्म – 3 अक्टूबर से 30 अक्टूबर ( ऑनलाइन व ऑफलाइन )
केपीएस कदमा
इंट्री प्वाइंट– नर्सरी
वेबसाइट लिंक –https://kadma.keralapublicschooltrust.com/
कुल सीट– 120
बच्चे की उम्र – 1 अप्रैल 2025 तक तक तीन से चार साल के बीच हो उम्र
कब मिलेगा फॉर्म – 23 सितंबर से
केपीएस मानगो
इंट्री प्वाइंट– नर्सरी
वेबसाइट लिंक – https://mango.keralapublicschooltrust.com/
कुल सीट– 180
बच्चे की उम्र – 1 अप्रैल 2025 तक तक तीन से चार साल के बीच हो उम्र
कब मिलेगा फॉर्म – 23 सितंबर से
केपीएस गम्हरिया
इंट्री प्वाइंट– नर्सरी
वेबसाइट लिंक – https://gamharia.keralapublicschooltrust.com/
कुल सीट– 100
बच्चे की उम्र – तीन से चार साल के बीच हो उम्र
कब मिलेगा फॉर्म – 23 सितंबर से
चिन्मया विद्यालय साउथपार्क
इंट्री प्वाइंट– नर्सरी व एलकेजी
वेबसाइट लिंक –https://schools.org.in/purbi-singhbhum/20180318527/chinmaya-vidyalaya-south-park.html
कुल सीट– 75
नर्सरी के लिए बच्चे की उम्र – 3 से 3.5 वर्ष
एलकेजी के लिए बच्चे की उम्र – 3.5 से 4.5 वर्ष के बीच
कब मिलेगा फॉर्म – 1 अक्टूबर से 30 अक्टूबर ( ऑनलाइन व ऑफलाइन )
बाल्डविन फार्म एरिया कदमा
इंट्री प्वाइंट– नर्सरी, एलकेजी व यूकेजी
वेबसाइट लिंक –https://www.baldwinsociety.in/jamshedpur
कब मिलेगा फॉर्म – चार से 31 अक्टूबर के बीच
गुलमोहर हाई स्कूल
इंट्री प्वाइंट– नर्सरी
वेबसाइट लिंक – https://gulmohurschool.org/
कुल सीट– 120
बच्चे की उम्र – तीन से चार साल के बीच हो उम्र
कब मिलेगा फॉर्म – 20 सितंबर से 16 अक्टूबर
डीबीएमएस इंग्लिश स्कूल
इंट्री प्वाइंट– केजी 1
वेबसाइट लिंक –https://dbms.edu.in/
बच्चे की उम्र – 3.5 वर्ष से 4.5 वर्ष के उम्र
कब मिलेगा फॉर्म – 20 अक्टूबर से 5 नवंबर
शेन इंटरनेशनल
इंट्री प्वाइंट– नर्सरी, एलकेजी व यूकेजी
वेबसाइट लिंक – https://www.sheyninternationalschool.com/
नर्सरी के लिए बच्चे की उम्र – तीन साल
एलकेजी के लिए उम्र– चार साल
यूकेजी के लिए उम्र– पांच साल
कब मिलेगा फॉर्म – 14 अक्टूबर से
हिलटॉप स्कूल टेल्को
इंट्री प्वाइंट– नर्सरी
वेबसाइट लिंक –https://hilltopschooljamshedpur.org/
बच्चे की उम्र – तीन से चार साल के बीच हो उम्र
कब मिलेगा फॉर्म – 20 अक्टूबर से 5 नवंबर के बीच ( ऑनलाइन )
जुस्को स्कूल कदमा
इंट्री प्वाइंट– नर्सरी
वेबसाइट लिंक – http://www.juscoschoolkadma.com/
कुल सीट– 120
बच्चे की उम्र – 31 मार्च 2025 तीन से चार साल के बीच हो उम्र
कब मिलेगा फॉर्म – 18 अक्टूबर से 28 अक्टूबर ( ऑफलाइन ), 18 अक्टूबर से 8 नवंबर ( ऑनलाइन )
आरएमएस खूंटाडीह सोनारी
इंट्री प्वाइंट– नर्सरी
वेबसाइट लिंक –https://rmskhutadih.org/
कुल सीट– 80
बच्चे की उम्र – 1 अप्रैल 2025 तक तीन से चार साल के बीच हो उम्र
कब मिलेगा फॉर्म – 3 अक्टूबर से 7 अक्टूबर ( ऑफलाइन )
जुस्को स्कूल साउथ पार्क
इंट्री प्वाइंट– नर्सरी
वेबसाइट लिंक – https://www.juscoschoolsouthpark.com/
कुल सीट– 120
बच्चे की उम्र – 31 मार्च 2025 तक तीन से चार साल के बीच हो उम्र
कब मिलेगा फॉर्म – 18 अक्टूबर से 28 अक्टूबर (ऑफलाइन ), 18 अक्टूबर से 8 नवंबर ( ऑनलाइन )
आरएमएस हाई स्कूल बालीचेला
इंट्री प्वाइंट– नर्सरी
वेबसाइट लिंक – http://www.rmsbalichela.org/
कुल सीट– 80
बच्चे की उम्र – तीन से चार साल के बीच हो उम्र
कब मिलेगा फॉर्म – 4 अक्टूबर से ( ऑफलाइन )
बाग ए जमशेद
इंट्री प्वाइंट– नर्सरी
वेबसाइट लिंक –http://baugejamsheed.com/
नर्सरी में बच्चे की उम्र – 1 अप्रैल 2021 से 31 मार्च 2022 के बीच हो बच्चे का जन्म
प्ले ग्रुप के लिए बच्चे की उम्र– 1 अप्रैल 2022 से 31 अक्टूबर 2022 के बीच हो जन्म
कब मिलेगा फॉर्म – 21 अक्टूबर से ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों मोड में
केपीएस एनएमएल
इंट्री प्वाइंट– नर्सरी
वेबसाइट लिंक – https://nml.keralapublicschooltrust.com/
कुल सीट– 80
बच्चे की उम्र – 31 मार्च 2025 तक तीन से चार साल के बीच हो उम्र
कब मिलेगा फॉर्म – 14 अक्टूबर से 31 अक्टूबर तक ( ऑनलाइन )
काशीडीह हाई स्कूल
इंट्री प्वाइंट– नर्सरी
वेबसाइट लिंक – http://kasidihhighschool.com/
कुल सीट– 80
बच्चे की उम्र – 31 मार्च 2025 तक तीन से चार साल के बीच हो उम्र
कब मिलेगा फॉर्म – 18 अक्टूबर से 28 अक्टूबर ( ऑफलाइन ), 18 अक्टूबर से 8 नवंबर ( ऑनलाइन )
शिक्षा निकेतन हाई स्कूल टेल्को
इंट्री प्वाइंट– नर्सरी
वेबसाइट लिंक – https://shikshaniketantelco.org/
कुल सीट– 120
बच्चे की उम्र – 1 अप्रैल 2025 तक तीन से चार साल के बीच हो उम्र
कब मिलेगा फॉर्म – 1 अक्टूबर से 10 नवंबर तक ( ऑनलाइन )
केएसएमएस
इंट्री प्वाइंट– नर्सरी
वेबसाइट लिंक –https://ksms.ac.in/
कुल सीट– 200
बच्चे की उम्र – 31 मार्च 2025 तक तीन से चार साल के बीच हो उम्र
कब मिलेगा फॉर्म – अक्टूबर के अंतिम सप्ताह में ऑनलाइन
जेएच तारापोर स्कूल
इंट्री प्वाइंट- नर्सरी
वेबसाइट लिंक – https://jhtaraporeschool.com/
कुल सीट– 138
बच्चे की उम्र – बच्चे का जन्म 31 मार्च 2021 से 30 मार्च 2022 के बीच हो.
कब मिलेगा फॉर्म – 14 अक्टूबर 2024 से 10 नवंबर 2024 के बीच ऑनलाइन
लोयोला स्कूल टेल्को
इंट्री प्वाइंट– नर्सरी
वेबसाइट लिंक – https://loyolatelco.com/
कुल सीट- 120
बच्चे की उम्र – तीन से चार साल के बीच हो उम्र
कब मिलेगा फॉर्म – 18 अक्टूबर से 5 नवंबर
बीएसएस प्रणव चिल्ड्रेन वर्ल्ड
इंट्री प्वाइंट– नर्सरी और एलकेजी
नर्सरी के लिए उम्र– तीन से चार साल
एलकेजी के लिए उम्र– 4 से पांच साल ( 31 मार्च 2025 तक )
कुल सीट – नर्सरी के लिए 40, एलकेजी के लिए 40
कब मिलेगा फॉर्म – 20 अक्टूबर से ऑफलाइन