UPSC छात्रों के लिए तैयारी हुई आसान, AI ऐप ‘पढ़ाई’ यूपीएससी की तैयारी में करेगा मदद,
केवल सात मिनट में हल किए पूरे प्रश्नपत्र, पिछले 10 साल के मुकाबले यूपीएससी परीक्षा में अर्जित सबसे अधिक अंक, डॉ. कार्तिकेय मंगलम हैं padhAIऐप के सीईओ
संघ लोकसेवा आयोगकी सिविल सेवा परीक्षा का पहला राउंड यानी प्रीलिम्स एग्जाम 16 जून को आयोजित किया गया.जहांआर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) आधारित ऐप ‘पढ़ाई’ ने संघ लोक सेवा आयोग की प्रारंभिक परीक्षा-2024 का प्रश्नपत्र मात्र सात मिनट में हल कियाऔर 200 में से 170 अंक प्राप्त किया. इस ऐप को आईआईटी के विद्यार्थियों की एक टीम ने तैयार किया है.
केवल सात मिनट में हलकिए पूरे प्रश्नपत्र
ऑफिशियल प्रेस रिलीज के मुताबिक, ऐप‘पढ़ाई’ द्वाराप्राप्तअंक नेशनल लेवल पर टॉप 10 स्थानों में शामिल हुईहै.वहींरविवारकोदिल्ली के ‘द ललित होटल’ में शिक्षासंस्थानोंके अतिथियों, यूपीएससी से जुड़े लोगों और कई मीडिया कर्मियोंकेसमक्षऐप ‘पढ़ाई’के जरिये पूरेप्रश्नपत्र को हल किया गया. यूपीएससी की प्रारंभिक परीक्षा होने के बाद प्रश्नपत्र को AIऐप द्वारा हल करने के लिए इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया था. जहांकेवलसातमिनट कीसमयावधिमेंपूरेप्रश्नपत्र को हल करलियागया.
पिछले 10 साल के मुकाबले यूपीएससी परीक्षा में अर्जित सबसे अधिकअंक
प्रेस रिलीज जरिएबतायागयाकि इस कार्यक्रम का लाइव टेलिकास्ट यूट्यूब और ऐप से जुड़ी एक वेबसाइट पर किया गया, जहां सवाल और जवाबदोनोंही सार्वजनिक रूप से उपलब्ध थे. ‘पढ़ाई’ ऐपकेसीईओकार्तिकेय मंगलम ने कहा,ये पिछले 10 वर्षों में यूपीएससी की परीक्षाओं में अर्जितहोनेवालेसबसेअधिक अंक हैं. हालांकि, हमारा मानना है कि यह अपनी तरह का पहला ऐसाआयोजन है लेकिन आने वाले कुछ सालोंमें इस तरह के आयोजन आम हो जाएंगे.
Al ऐप‘पढ़ाई’ के सीईओ ने कहा
AI की मदद से जल्दी और सटीक रूप से प्रश्नपत्रों को हल करने की होड़ में लगे हुए हैं.’ बता दें कि यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा में तीन राउंड होता है. पहला राउंड प्रीलिम्स परीक्षा है, इसमें जनरल स्टडीज और सीसैट की परीक्षा शामिलहै. हालांकि, प्रीलिम्स परीक्षा के अंक फाइनल मेरिट लिस्ट में नहीं जुड़ते हैं. पहला राउंड क्वालिफाई करने वालेउम्मीदवारमेन्स परीक्षा केलिएयोग्यहोतेहैं. वहीं, आखिरी राउंड मेंइंटरव्यू होता है.
विस्तारित जानकारी
यूपीएससी प्रीलिम्स 2024 एग्जाम सुबह 11:30 बजे समाप्त हुआ. जिसके बाद सुबह 11:40 बजे, PadhAI ने अपना अटेम्प्ट शुरू किया और 11:47 बजे तक पूरा पेपर करहलकर लिया. इसके डेमोंस्ट्रेशन कोऐपकीआधिकारिकवेबसाइटlivestream.padhai.aiऔर यूट्यूबपर लाइव-स्ट्रीम किया गया, जिसमें AI की रियल-टाइम सक्षमतादिखाई गईं.PadhAIने सातमिनटोंमेंहलकिएप्रश्नपत्रमें175+ स्कोरअर्जितकियाजोसामान्य क्वालीफाइंग मार्क्स केमुकाबलेकाफी ज्यादा है. आमतौर पर प्राप्तअंक100 से कम हीहोते हैं. जहांइसी एग्जाम में Google Gemini ने 135+ स्कोर किया और OpenAIके ChatGPT ने 75+ स्कोरहासिलकिया.
AI ऐप‘पढ़ाई’यूपीएससी की तैयारीमें करेगा मदद
इस डेमोंस्ट्रेशन कामूलउद्देश्य स्टडी टूल और एग्जाम में मदद करने के लिए PadhAIकी एफ्फिक्टिवेनेस को दिखाना था. PadhAIबुक चर्चा, समाचारसारांश, प्रश्नचर्चाऔरसंदेह स्पष्टीकरणजैसीसुविधाएं प्रदान करता है,जो इसे यूपीएससी उम्मीदवारोंके लिए एक आदर्श विकल्प बनाता है.
डॉ. कार्तिकेय मंगलम हैं padhAI ऐप के सीईओ
पढ़ाईऐप का नेतृत्व डॉ. कार्तिकेय मंगलम कर रहे हैं, जिन्होंने यूसी बर्कले से AI में पीएचडी की है. टीम में यूसी बर्कले, स्टैनफोर्ड, ईपीएफएल, आईआईटी बॉम्बे और आईआईटी कानपुर केविशेषज्ञशामिल हैं. PadhAIको खास तौर पर यूपीएससी की तैयारी के लिए डिजाइन किया गया है.