जमशेदपुर : जमशेदपुर के साकची स्थित बाग-ए-जमशेद स्कूल ने शनिवार नर्सरी के बच्चों के लिए फैंसी ड्रेस परेड का आयोजन किया. इस दौरान बच्चों को अलग-अलग कपड़े पहनने थे. विद्यालय की प्रबंध समिति के सदस्य उपस्थित रहे और उन्होंने अभिभावकों, शिक्षकों एवं बच्चों के प्रयासों की सराहना की.
बच्चों को दिया गया प्रमाणपत्र
बताया गया कि बाग-ए-जमशेद प्रतिस्पर्धा में नहीं भागीदारी में विश्वास रखता है. परेड में भाग लेने के लिए प्रत्येक बच्चे को प्रतिभागिता प्रमाणपत्र दिया गया. वहीं अभिभावकों ने कार्यक्रम का आनंद उठाया.