जमशेदपुर : जमशेदपुर स्थित आरवीएस अकादमी में शनिवार को हिंदी दिवस मनाया गया. कार्यक्रम की शुरुआत विद्यालय के चेयरमैन बिंदा सिंह ने दीप प्रज्वल्लित कर किया. इसके साथ ही उन्होंने छात्रों से मनुष्य के जीवन में मातृ, मातृभूमि एवं मातृभाषा के महत्व एवं इसकी गरिमा के बारे में विस्तारपूर्वक बताया. वहीं साथ ही प्रिंसिपल वीशा मोहिन्द्रा ने सम्पूर्ण राष्ट्र में हिन्दी के प्रति प्रेम,गौरवभाव एवं जागरूकता लाने के लिए विद्यार्थियों को प्रेरित किया.
लघु नाटक का किया गया मंचन
हिंदी दिवस के इस मौके पर आरवीएस अकादमी के छात्रों ने दोहे, भाषण, गीत, नृत्य और समूह गान की प्रस्तुति दी. इसके साथ ही विद्यालयों के छात्रों ने लघु नाटक का मंचन कर ‘हिंदी -हमारी मातृभाषा ‘के प्रति अपनी श्रद्धा प्रकट की. इस अवसर पर विद्यालय के छात्र–छात्राएं एवं शिक्षक शिक्षिकाएं उपस्थित थे.