नई दिल्ली: अगर आप एम्स में सरकारी नौकरी करने के इच्छुक हैं तो यह खबर आपके लिए है. एम्स रायपुर में ग्रुप ए सीनियर रेजिडेंट डॉक्टर की भर्ती निकली है. इस भर्ती के लिए एम्स रायपुर की आधिकारिक वेबसाइट www.aiimsraipur.edu.in पर ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया चल रही है. फॉर्म भरने की आखिरी तारीख 12 सितम्बर है. तो देर न करें जल्द से जल्द इस भर्ती के लिए आवेदन कर दें. 12 सितंबर के बाद किए गए आवेदन स्वीकार नहीं किए जाएंगे. इस भर्ती की खास बात यह है कि कैंडिडेट्स का चयन बिना किसी रिटेन परीक्षा के होगा. उनका चयन सीधे वाक इन इंटरव्यू के जरिए किया जाएगा.
वैकेंसी डिटेल्स
एम्स रायपुर में सीनियर रेजिडेंट डॉक्टर की विभिन्न विभागों में भर्ती निकली है. इसमें कार्डियोलॉजी, जनरल सर्जरी, माइक्रोबायोलॉजी, नेफ्रोलॉजी समेत अन्य विभाग शामिल हैं. अब आपको बताते हैं कि इस भर्ती में कुल कितनी भर्ती होने वाली है और किस वर्ग के लोगों के लिए कितनी भर्ती होने वाली है. इसमें अमाराक्षिक श्रेणी के लोगों के लिए 19 वैकेंसी, ओबीसी श्रेणी के लिए 29, एससी श्रेणी के लिए 23, एसटी के लिए 09 और ईडब्ल्यूएस श्रेणी के लोगों के लिए 05 वैकेंसी है. कुल मिलाकर 85 वैकेंसी निकली है.
शैक्षिक योग्यता
एम्स रायपुर में सीनियर रेजिडेंट डॉक्टर के पद की भर्ती में भाग लेने के लिए कैंडिडेट्स के पास किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से पोस्ट ग्रेजुएशन मेडिकल डिग्री MD/MS/DNB/डिप्लोमा आदि सर्टिफिकेट होना अनिवार्य है. इसके साथ ही कैंडिडेट्स का DMC/DDC/MCI/स्टेट रजिस्ट्रेशन भी होना अनिवार्य है. उम्मेदवार योग्यता से संबंधित अन्य डिटेल्स एम्स रायपुर की आधिकारिक वेबसाइट www.aiimsraipur.edu.in पर जा कर चेक कर सकते हैं.
आयु सीमा
इस भर्ती में भाग लेने के लिए उम्मीदवारों की अधिकतम उम्र 45 वर्ष होनी चाहिए.
सैलरी
लेवल-11 के अनुसार 67,700 रूपए प्रति माह उम्मीदवारों को सैलरी मिलेगी.
सिलेक्शन प्रोसेस
इस भर्ती के लिए कोई रिटेन परीक्षा नहीं देनी होगी. 12 सितंबर को वॉक इन इंटरव्यू के जरिए उम्मीदवारों का चयन किया जाएगा.
आवेदन शुल्क
इस भर्ती में आवेदन करने के लिए सामान्य/ओबीसी/ईडब्ल्यूएस वर्ग के उम्मीदवारों को 10000 रुपये आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा. वहीं महिलाओं और अन्य आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को कोई भी आवेदन शुल्क का भुगतान नहीं करना पड़ेगा.
कब और कहां होगा वॉक इन इंटरव्यू
वॉक इन इंटरव्यू 12 सितंबर को होगा. इसके लिए उम्मीदवारों को “कमेटी रूम, फर्स्ट फ्लोर, मेडिकल कॉलेज बिल्डिंग, गेट नंबर.05, एम्स, टटिबंध, जीई रोड, रायपुर छत्तीसगढ़-492099.” इस पते में आना होगा. उम्मीदवारों को 12 सितंबर को सुबह 9.30 बजे से 10.30 तक दिए हुए पते पर रिपोर्ट करना होगा. वैकेंसी से जुड़ी अन्य जानकारी के लिए उम्मेदवार आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर चेक कर सकते हैं.