जमशेदपुर : जमशेदपुर स्थित होटल द वेव इंटरनेशनल में रविवार को झारखंड स्टेट क्रिकेट एसोसिएशन की वार्षिक बैठक हुई। इस बैठक में कुल 446 सदस्य शामिल हुए। वहीं भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धौनी विदेश में होने की कारण बैठक में ऑनलाइन शामिल हुए। बताया जा रहा है कि वार्षिक बैठक में सभी एजेंडे सर्वसम्मति से पारित किए गए। इसके साथ ही नई चयन समिति का गठन भी किया गया। बैठक में कुल 7 एजेंडों पर मुहर लगाई गई। इसके साथ ही बैठक में 28 नए सदस्यों की चयन प्रक्रिया को भी पास किया गया। बताया जा रहा है कि नए सदस्यों के चयन के दौरान बैठक में विरोध भी हुआ। इसके साथ ही महेंद्र सिंह धौनी की सदस्यता को लेकर चल रहा गतिरोध भी थम गया। धौनी की सदस्यता को सदन ने बरकरार रखा. वहीं इस पर किसी भी तरह की चर्चा नहीं हुई।
ऑनलाइन बैठक में शामिल होने से बच गई धौनी की सदस्यता
बताया जा रहा है कि जेएससीए के बाइलॉज के अनुसार यह कयास लगाये जा रहे थे कि लगातार 5 एजीएम में धौनी के शामिल नहीं होने पर उनकी सदस्यता जा सकती है। सूत्रों का कहना है कि ऑनलाइन बैठक में शामिल होने से धौनी की सदस्यता बच गई। आपको बता दें कि साल 2019 में धौनी जेएससीए के आजीवन सदस्य बने थे। इसके साथ ही बैठक में नए सेलेक्टर्स की भी नियुक्ति की गई। पूर्व क्रिकेटर सौरभ तिवारी, शहबाज नदीम और विकास कुमार राणु को जूनियर सेलेक्टर बनाया गया है। वहीं महिला टीम के लिए जमशेदपुर के सतीश सिंह, मिलन दत्ता, निशिकांत व चीरंजीत कौर को सेलेक्टर नियुक्त किया गया। इसके साथ ही सुब्रतो दास, विनोद खुल्लर, शाहिद आरफी और ब्रजेश को सीनियर सेलेक्शन कमेटी में सेलेक्टर के रूप में जगह दी गई है।वहीं सीनियर वर्ग में विराट सिंह बेस्ट बैट्समैन और अनुकूल राय को बेस्ट बॉलर घोषित किया गया। इसके साथ ही अंडर-23 वर्ग में मनीषी बेस्ट बॉलर व शिखर मोहन बेस्ट बैट्समैन चुने गए। इसके साथ ही जेएससीए ने बेस्ट बॉलर व बैट्समैन को दो-दो लाख रुपये का कैश अवॉर्ड दिया।