नई दिल्ली: स्कूल में तो पेरेंट्स और टीचर की मीटिंग होती थी . बच्चों के पेरेंट्स टीचर से आकर अपने बच्चों का फीडबैक लेते थे और स्कूल में हो रही चीजों के बारे में जानकारी लेते थे . यह बस स्कूल तक ही सीमित था. लेकिन अब कॉलेज में भी यह पेरेंट्स टीचर मीटिंग की शुरुआत होने वाली है. इसकी शुरुआत हरियाणा राज्य से होगी. हायर एजुकेशन डिपार्टमेंट ने इसे लेकर कॉलेज को कहा है की पेरेंट टीचर मीटिंग की शुरुआत वह हर सेमेस्टर के बच्चों के लिए रेगुलर बेसिस में कर दे. इसका कारण यह है की स्कूल से कॉलेज में जाते ही बच्चे. अटेंडेंस को लेकर लापरवाह हो जाते हैं . स्टूडेंट्स कॉलेज बंक करते हैं. इसी कारण पेरेंट्स टीचर के माध्यम से अभिभावक टीचर से सीधा संपर्क कर सकते हैं और अपने बच्चे का फीडबैक ले सकते हैं .
ऑनलाइन एप्लीकेशन के जरिए मिलेगी अटेंडेंस डिटेल्स
स्टूडेंट की अटेंडेंस की जानकारी उनके पेरेंट्स को हर महीने दी जाएगी. कॉलेज में एग्जाम देने के लिए स्टूडेंट्स का अटेंडेंस 75 होना अनिवार्य है . इस क्राइटेरिया को छात्र पूरा नहीं कर पाते हैं. इसके कारण उन्हें बहुत अधिक धनराशी फाइन के रूप में देनी पड़ती है. विभाग ने इसे सीरियसली लेते ही जल्द ही ऑनलाइन एप्लीकेशन लॉन्च करने की तैयारी में जुट गई हऐ. इस ऐप के माध्यम से स्टूडेंट्स की अटेंडेंस डिटेल डेली अपलोड की जाएग.
कब से होगी PTM की शुरुआत ?
सेक्टर 9 स्थित गवर्नमेंट पीजी कॉलेज में आगामी शनिवार को एक महत्वपूर्ण पैरेंट-टीचर मीटिंग (PTM) आयोजित की जाएगी. इस बैठक में छात्रों की पढ़ाई की प्रोग्रेस रिपोर्ट पर विस्तृत चर्चा की जाएगी. शिक्षकों द्वारा अभिभावकों को बताया जाएगा कि छात्रों की वर्तमान प्रगति कैसी है और कॉलेज में आगे कौन-कौन सी गतिविधियां आयोजित की जाएंगी.
पीटीएम में यह भी बताया जाएगा कि छात्र किन विषयों में अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं और किन क्षेत्रों में सुधार की आवश्यकता है. प्रिंसिपल मधु अरोड़ा ने बताया कि इस मीटिंग के लिए सभी छात्रों के अभिभावकों को आमंत्रित किया गया है, जिसमें नए सेशन के छात्रों से लेकर पुराने सेशन के अभिभावक भी शामिल होंगे.