नई दिल्ली: रेलवे भर्ती बोर्ड (RRB) में NTPC ने नॉन टेक्निकल पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है। इस नोटीफिकेशन के मुताबिक ट्रेन क्लर्क, टीसी, स्टेशन मास्टर और जूनियर क्लर्क समेत कुल 11558 पद पर वैकेंसी जारी की गई है।इस भर्ती में 12वीं पास उम्मीदवारों के लिए कुल 3445 और ग्रेजुएट उम्मीदवारों के लिए कुल 8113 पदों पर भर्ती होगी। इस भर्ती की आवेदन प्रक्रिया 14 सितंबर से शुरू हो जाएगी। आरआरबी की आधिकारिक वेबसाइट rrbapply.gov.in पर जाकर कैंडीडेट्स अधिक जानकारी देख सकते हैं। इसका डिटेल्ड नोटिफिकेशन जल्दी जारी कर दिया जाएगा।
वैकेंसी डिटेल
रेलवे के इस भर्ती में कई नॉन टेक्निकल पदों पर भर्ती होने वाली है। इसमें स्टेशन मास्टर, टीसी, जूनियर क्लर्क समेत अन्य पदों पर कुल 1158 भर्ती होने वाली है। इसके लिए 14 सितंबर 2024 से आवेदन प्रक्रिया शुरू हो जाएगी। आवेदन देने की आखिरी तारीख 13 अक्टूबर 2024 है।
योग्यता
इस भर्ती में भाग लेने के लिए उम्मीदवारों के पास किसी भी मान्यता प्राप्त स्कूल या यूनिवर्सिटी से हायर सेकेंडरी या ग्रेजुएट की डिग्री होनी चाहिए। अंडर ग्रेजुएट उम्मीदवारों की आयु 18 से 30 वर्ष तक होनी चाहिए। वहीं, ग्रेजुएट उम्मीदवारों की आयु 18 से 33 वर्ष तक होनी चाहिए।
सिलेक्शन प्रोसेस
इस पद के भर्ती के लिए उम्मीदवारों को ऑनलाइन एग्जाम स्टेज 1 और स्टेज 2 में देना होगा। इसके बाद टाइपिंग टेस्ट और एप्टीट्यूड टेस्ट भी लिया जाएगा। फिर डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन होने के बाद अंत में उम्मीदवारों का मेडिकल टेस्ट लिया जाएगा।
सैलरी
इस भर्ती में सेलेक्टेड उम्मीदवार जो अंडरग्रेजुएट रहेंगे उनकी सैलरी 19900 से लेकर 21700 रुपए प्रति माह होगी। सेलेक्टेड ग्रेजुएट उम्मीदवारों की सैलरी 29200 से लेकर 35400 रुपए प्रति माह होगी।
आवेदन फीस
जनरल वर्क के लोगों के लिए 500 रुपए आवेदन शुल्क है। वहीं ईडब्ल्यूएस, ओबीसी, एसटी एससी, ट्रांसजेंडर, पूर्व सैनिक और महिलाओं के लिए 250 रुपए आवेदन शुल्क है।
कैसे करें अप्लाई
इस भर्ती में अप्लाई करने के लिए उम्मीदवारों को सबसे पहले आरआरबी की आधिकारिक वेबसाइट rrbapply.gov.in पर जाकर आरआरबी भर्ती 2024 के लिए ‘ऑनलाइन आवेदन’ के लिंक पर क्लिक करें। आवेदन फॉर्म में अपनी सारी जानकारी भरें। जरूरी डॉक्यूमेंट्स को अपलोड करें। इसके बाद फीस पे करके सबमिट करें। अंत में भविष्य के लिए इसका प्रिंट आउट निकल कर अपने पास रखें।