नई दिल्ली : हाल ही में Netfli X की ओर से रिचार्ज प्लान को महंगा करने का ऐलान किया है. लेकिन एलन मस्क नेटफ्लिक्स के अरमान पर पानी फेर सकते हैं. क्योंकि मस्क नया टीवी ऐप X लेकर आ रहे हैं. रिपोर्ट के मुताबिक एलन मस्क का नया टीवी ऐप Netfli X और अन्य ओटीटी ऐप्स की तरह ही होगा. इसके साथ ही यूजर्स टीवी ऐप को एक्स प्लेटफॉर्म से एक्सेस कर पाएंगे.
फिलहाल लॉन्चिंग डेट का ऐलान नहीं
हलांकि Elon Musk ने कंफर्म किया है कि X टीवी ऐप का बीटा वर्जन एंड्रॉइड टीवी के लिए जारी कर दिया गया है. इसके साथ ही बीटा वर्जन एलजी, अमेजन फायर टीवी, गूगल टीवी डिवाइस के लिए लाइव कर दिया गया है. लेकिन फिलहाल X टीवी ऐप की लॉन्चिंग डेट का ऐलान नहीं किया गया है.
मनपसंद मूवी और शोज देख पाएंगे लोग
Google Play पर लिस्टेड डिटेल और स्क्रीनशॉट के अनुसार X टीवी ऐप एक नया ओटीटी स्ट्रीमिंग है. इसके साथ ही कंपनी का मानना है कि X स्ट्रीम सर्विस टीवी एक खास स्ट्रीमिंग टीवी सर्विस है. यह इंटरनेट सब्सक्राइबर के लिए उपलब्ध होगी. इसके साथ ही इस पर मनपसंद लाइव चैनल, न्यूज, खेल, मूवी, म्यूजिक और मौसम का अपेडट भी मिलेगा.
ये सुविधाएं मिलेंगी X टीवी ऐप पर
बताया जा रहा है कि X टीवी ऐप पर रीप्ले की सुविधा मिलेगी. इसके साथ ही एक्स मूवी और शोज क्लाउड स्टोरेज रहेंगे. यूजर 72 घंटे तक शो को इस माध्यम से स्टोर कर पाएंगे. वहीं स्टार्टओवर टीवी सर्विस ऐप में मिलेगी. जिससे फिल्म या शो की शुरुआत को मिस करने पर आप उसे शुरुआत से देख पाएंगे. इसके साथ ही ऐप में 100 घंटे तक की मुफ्त डीवीआर रिकॉर्डिंग सुविधा भी दी जायेगी.
कैसे करें X टीवी ऐप का इस्तेमाल ?
यूजर्स के पास इसके लिए X अकाउंट होना चाहिए. वहीं X टीवी ऐप फिलहाल एंड्रॉइड स्मार्ट टीवी के लिए उपलब्ध है. इसके साथ ही जल्द ही इसे iOS और अन्य डिवाइस के लिए रोलआउट किया जा सकता है. वहीं X टीवी ऐप के लिए अलग से सब्सक्रिप्शन लेना होगा. इसका खुलासा लॉन्च के वक्त ही किया जाएगा.