नई दिल्ली : राज्य सेवाओं और विभिन्न अधीनस्थ सेवाओं के लिए आरपीएस आरएएस 2024 का नोटिफिकेशन राजस्थान लोक सेवा आयोग (RPSC) ने जारी कर दिया है। इसके लिए इच्छुक और योग्य उम्मीदवार 19 सितंबर से 18 अक्टूबर तक आवेदन कर सकते हैं। उम्मीदवार को RPSC की आधिकारिक वेबसाइट rpsc.rajasthan.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन करना होगा। इसके साथ ही आवेदन योग्यता, उम्र सीमा और चयन प्रक्रिया आदि की विस्तृत जानकारी आयोग की ओर से जारी आधिकारिक अधिसूचना में दी गई है। 2 सितंबर को इसका नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है। नोटिफिकेशन के अनुसार कुल पदों में राज्य सेवा के 346 और अधीनस्थ सेवा के कुल 387 पद हैं।
योग्यता
उक्त पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवार के पास किसी भी मान्यता प्राप्त विश्विद्यलय से किसी भी स्ट्रीम में ग्रेजुएशन की डिग्री होना जरुरी है। इसके साथ ही अभ्यर्थियों की उम्र 21 वर्ष से 40 वर्ष के बीच होनी चाहिए। वहीं 1 जनवरी 2025 से उम्र की गणना की जाएगी। इसके साथ ही आरक्षित श्रेणी के अभ्यर्थियों को सरकार के नियमानुसार उम्र सीमा में छुट दी गई है।
आवेदन शुल्क
सामान्य/ईबीसी/ओबीसी श्रेणियों के लिए आरपीएससी आरएएस 2024 के लिए आवेदन शुल्क 600 रुपए है। इसके साथ ही एसटी/एससी/पीडब्ल्यूबीडी वर्ग के अभ्यर्थियों के लिए आवेदन शुल्क 400 रुपए निर्धारित किया गया है। वहीं आवेदन शुल्क का भुगतान भी ऑनलाइन ही किया जा सकता है।
आवेदन प्रक्रिया
उम्मीदवार सबसे पहले RPSC की आधिकारिक वेबसाइट rpsc.rajasthan.gov.in पर जाएं. इसके बाद होम पेज पर दिए गए RPSC Online टैब पर क्लिक करें, फिर डिटेल दर्ज कर रजिस्ट्रेशन करें और आवेदन फॉर्म भरें. इसके साथ ही डाक्यूमेंट्स अपलोड करें और फीस जमा कर सबमिट कर दें.
चयन प्रक्रिया
उम्मीदवारों का चयन तीन चरणों में प्रारंभिक परीक्षा, मुख्य परीक्षा और इंटरव्यू के आधार पर होगा। बताया जा रहा है कि प्रारंभिक परीक्षा वस्तुनिष्ठ प्रकार की होगी। वहीं परीक्षा की तारीख आयोग अलग से अपनी वेबसाईट पर जारी करेगा।