नई दिल्ली: अगर आप नौकरी की तलाश कर रहे हैं तो यह खबर आपके लिए है. देश भर के विभिन्न विभागों में इस सप्ताह 17674 पदों के लिए भर्ती होने वाली है. इनमें रेलवे, CISF, ITBP, MPPSC और राजकोट नगर निगम में भर्ती होने वाली है. अगर आप इन विभागों में नौकरी करना चाहते हैं तो यह खबर जरूर पढ़ें. आइए आपको बताते हैं कि इन विभागों में भर्ती के लिए आपको किस प्रोसेस से गुजरना होगा.
CISF में 1130 पदों पर भर्ती
CISF में कुल 1130 पदों के लिए भर्ती हो रही है. इसके लिए आवेदन की शुरुआत 21 अगस्त 2024 को हो गई थी. इच्छुक उम्मीदवार 30 सितंबर 2024 तक आवेदन कर सकते हैं. इसके लिए उम्मीदवारों का किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12 वीं पास होना अनिवार्य है . कैंडिडेट्स की आयु सीमा 18 से 23 वर्ष की होनी चाहिए. पे स्केल 3 के तहत 21700 से 69100 रूपए तक सैलरी प्रतिमाह मिलेगी और उम्मीदवारों को अन्य भत्तों का भी लाभ मिलेगा. भर्ती के लिए सेलेक्शन प्रोसेस में उम्मीदवारों को पीईटी, पीएसटी, डीवी, रिटन परीक्षा और मेडिकल टेस्ट देना होगा. CISF के आधिकारिक वेबसाइट cisfrectt.cisf.gov.in पर जा कर कैंडिडेट्स अप्लाई कर सकते हैं.
रेलवे में 1428 पदों पर भर्ती
रेलवे में कुल 1428 के लिए भर्ती होने वाली है. इसमें आवेदन करने के लिए तारीख अभी तक जारी नहीं किया गया है . जानकारी के अनुसार इसी हफ्ते इसकी तारीख जारी कर दी जाएगी. इसके लिए कैंडिडेट्स को किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10 वीं पास होना, बीई, बीटेक या बीएससी इंजीनियरिंग की डिग्री होना अनिवार्य है. उम्मीदवारों की आयु सीमा 18 से 36 वर्ष तक होनी चाहिए. इसमें पद के अनुसार उम्मीदवारों को 19900 से 92300 रुपए प्रतिमाह सैलरी मिलेगी. रेलवे के आधिकारिक वेबसाइट indianrailways.gov.in पर जा कर कैंडिडेट्स अप्लाई कर सकते हैं.
ITBP में 819 पदों पर भर्ती
ITBP में कुल 819 पदों के लिए भर्ती होने वाली है. इसके लिए 2 सितंबर 2024 से उमीदवार आवेदन दे सकते हैं और आवेदन कि आखरी तारीख 1 अक्टूबर 2024 है. इस भर्ती में भाग लेने के लिए उमीदवारों का किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वीं पास होने के साथ फूड प्रोडक्शन या किचन से जुड़े किसी कोर्स में डिग्री होना अनिवार्य है. कैंडिडेट्स की आयु सीमा 18 से 25 वर्ष होनी चाहिए. कैंडिडेट्स को 21700 से 69100 तक प्रतिमाह सैलरी मिलेगी. भर्ती के लिए सेलेक्शन प्रोसेस में उम्मीदवारों को पीईटी, पीएसटी, डीवी, रिटन परीक्षा और मेडिकल टेस्ट देना होगा. ITBP की आधिकारिक वेबसाइट recruitment.itbpolice.nic.in पर जा कर कैंडिडेट्स अप्लाई कर सकते हैं.
MPPSC में 895 पदों पर भर्ती
MPPSC में कुल 895 पदों पर भर्ती हो रही है. इसके लिए 30 अगस्त 2024 को आवेदन शुरू हो चुकी है. आवेदन देने की आखिरी तारीख 29 सितंबर 2024 है. इस भर्ती में भाग लेने के लिए उम्मीदवारों का एमबीबीएस की डिग्री या भारतीय आयुर्विज्ञान परिषद द्वारा मान्यता प्राप्त संस्थान से समकक्ष डिग्री होना और मप्र चिकित्सा परिषद में स्थायी रजिस्ट्रेशन होना अनिवार्य है. कैंडिडेट्स की आयु सीमा 20 से 40 साल तक की होनी चाहिए. इसमें उम्मीदवारों को 15600 से 39100 रूपए प्रति माह और छठवें वेतन आयोग के अनुसार ग्रेड पे 5400 सातवें वेतनमान में उस समय मिलेगी. भर्ती के लिए सेलेक्शन प्रोसेस डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के बेसिस पर होगा. MPPSC की आधिकारिक वेबसाइट mppsc.mp.gov.in पर जा कर कैंडिडेट्स अप्लाई कर सकते हैं.
राजकोट नगर निगम में 532 पदों पर भर्ती
राजकोट नगर निगम में कुल 532 पदों पर भर्ती हो रही है. इसके लिए 21 अगस्त 2024 को आवेदन शुरू हो चुकी है. आवेदन देने की आखिरी तारीख 13 सितंबर 2024 है. इस भर्ती में भाग लेने के लिए उम्मीदवारों को किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10 वीं या 12 वीं पास होना अनिवार्य है. कैंडिडेट्स की आयु सीमा 18 से 45 वर्ष तक होनी चाहिए. भर्ती के लिए सिलेक्शन प्रोसेस में रिटेन परीक्षा, डीवी और इंटरव्यू होगा. राजकोट नगर निगम की आधिकारिक वेबसाइट rmc.gov.in पर जा कर कैंडिडेट्स अप्लाई कर सकते हैं.