नई दिल्ली: CISF यानी सेंट्रल इंडस्ट्रियल सिक्योरिटी फोर्स में कांस्टेबल और फायर के लिए 1100 से अधिक पदों पर वैकेंसी निकली है. CISF में भर्ती होने की चाह रखने वाले युवाओं के लिए यह एक सुनहरा अवसर है. CISF ने इसके लिए अधिकारिक नोटिफिकेशन भी जारी कर दिया है. इसके साथ ही इच्छुक और योग्य उम्मीदवार आवेदन शुल्क के साथ 31 अगस्त से 30 सितंबर तक आवेदन कर सकते है. Vacancy की जानकारी
दिल्ली, मध्य प्रदेश, राजस्थान, हरियाणा, पंजाब और उत्तर प्रदेश समेत अन्य सभी राज्यों के लिए कांस्टेबल की यह भर्ती निकाली गई है.
पदों कि संख्या
अनारक्षित वर्ग के लिए 466 पद, ओबीसी के लिए 236 पद, ईडब्ल्यूएस के लिए 114 पद, अनुसूचित जाति के लिए 153 पद, अनुसूचित जनजाति के लिए 161 पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किया गए है.
शैक्षिक योग्यता
CISF के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों का किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से साइंस विषय से 12वीं पास होना आवश्यक है. इसके साथ ही इस भर्ती में सिर्फ पुरुष उम्मीदवार ही आवेदन कर सकते है.