नई दिल्ली: GAIL यानी गैस अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड में नौकरी का मौका है। इसके लिए गेल ने जूनियर इंजीनियर, जूनियर सुपरिंटेंडेंट (ऑफिशियल लैंग्वेज), जूनियर अकाउंटेंट, अकाउंट्स असिस्टेंट, बिजनेस असिस्टेंट, ऑपरेटर (केमिकल), फोरमैन, जूनियर केमिस्ट, और इसके साथ ही टेक्नीशियन के 391 पदों के लिए वैकेंसी निकाली है।
7 सितंबर है आवेदन की लास्ट डेट
बता दें कि 8 अगस्त से ही गेल इंडिया लिमिटेड की इस नॉन एग्जीक्यूटिव भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया जारी है और आवेदन की अंतिम तिथि 7 सितंबर 2024 है। उक्त पदों के लिए गेल की वेबसाइट पर जाकर आवेदन करना होगा।
GAIL India में वैकेंसी
जूनियर इंजीनियर केमिकल के लिए 2, जूनियर इंजीनियर मैकेनिकल के लिए 1, जूनियर इंजीनियर इलेक्ट्रिकल के लिए 1, फोरमैन (सिविल) के लिए 1, फोरमैन (इंस्ट्रूमेंशन) के लिए 14 जूनियर सुपरिंटेंडेंट (ऑफिशियल लैंग्वेज) के लिए 5, जूनियर केमिस्ट के लिए 8, जूनियर अकाउंटेंट के लिए 14, टेक्निकल असिस्टेंट (लैब) के लिए 3, ऑपरेटर (केमिकल) के लिए 73, टेक्नीशियन (इलेक्ट्रिकल) के लिए 44, टेक्नीशियन (इंस्ट्रूमेंशन) के लिए 45, टेक्नीशियन (मैकेनिकल) के लिए 39, टेक्नीशियन (टेलिकॉम एवं टेलीमेट्री) के लिए 11, ऑपरेटर फायर के लिए 39, ऑपरेटर बॉयलर के लिए 8, अकाउंट्स असिस्टेंट के लिए 13 और बिजनेस असिस्टेंट के लिए 65 पर वैकेंसी निकाली गई है।
GAIL India में भर्ती होने के लिए योग्यता
जूनियर सुपरिंटेंडेंट
जूनियर सुपरिंटेंडेंट पद के लिए बैचलर डिग्री में हिंदी लिटरेचर या हिंदी विषय के साथ 55 प्रतिशत अंक होने चाहिए। इसके साथ ही अंग्रेजी भी एक विषय के रूप में होना चाहिए।
जूनियर इंजीनियर और फोरमैन
जूनियर इंजीनियर और फोरमैन पद के लिए इंजीनियरिंग के संबंधित ट्रेड अथवा ब्रांच में 60 फीसदी अंक होने चाहिए। इसके साथ ही 8 साल का अनुभव जूनियर इंजीनियर के लिए और फोरमैन पद के लिए 2 साल का अनुभव होना चाहिए।
जूनियर केमिस्ट
जूनियर केमिस्ट के लिए M.SC chemestry में 55 फीसदी अंक और 2 साल का अनुभव होना चाहिए।
जूनियर अकाउंटेंट
जूनियर अकाउंटेंट के लिए M.com में 60 फिसदी अंक या CA/ICWA पास होना चाहिए. इसके साथ ही एमएस ऑफिस की जानकारी और 2 साल का अनुभव होना चाहिए।
टेक्निकल असिस्टेंट (लैब)
टेक्निकल असिस्टेंट (लैब) के लिए B.sc में 55 प्रतिशत अंक और इसके साथ ही 1 साल का अनुभव होना अनिवार्य है।
ऑपरेटर (केमिकल)
ऑपरेटर (केमिकल) के लिए B.sc केमिस्ट्री और मैथ में होना चाहिए. इसके साथ ही 55 प्रतिशत अंक होना भी जरुरी है।
टेक्नीशियन
टेक्नीशियन के लिए 10वीं पास होने के साथ-साथ ITI होना भी जरुरी है।
बिजनेस असिस्टेंट
बिजनेस असिस्टेंट के लिए BBA अथवा BBM में 55 प्रतिशत अंक होने चाहिए. इसके साथ ही 1 साल का अनुभव भी जरुरी है।
कितनी मिलेगी तंख्वाह
जूनियर इंजीनियर को 35000 से 138000 तक, फोरमैन को 29,000 से 1,20,000 तक, जूनियर सुपरिंटेंडेंट (ऑफिशियल लैंग्वेज) को 29,000 से 1,20,000 तक, जूनियर केमिस्ट को 29,000 से 1,20,000 तक, टेक्निकल असिस्टेंट (लैब) को 24,500 से 90,000 तक, ऑपरेटर (केमिकल) को 24,500 से 90,000 तक, टेक्नीशियन को 24,500 से 90,000 तक, अकाउंट्स असिस्टेंट को 24,500 से 90,000 तक और बिजनेस असिस्टेंट को 24,500 से 90,000 तक तंख्वाह मिलेगी।