आईआईटी दिल्ली में 3000 सीटों के लिए फॉर्म भरने की तारीख जारी , जानें कैसे भरे फॉर्म
नई दिल्ली: आईआईटी दिल्ली ने जॉइंट एडमिशन टेस्ट (JAM) फॉर मास्टर्स 2025 के लिए एडमिशन प्रक्रिया की तारीखें जारी की हैं। ऑनलाइन फॉर्म भरने की प्रक्रिया 3 सितंबर से 11 अक्टूबर 2024 तक चलेगी। परीक्षा 2 फरवरी 2025 को दो सेशनों में आयोजित की जाएगी। परिणाम 19 मार्च 2025 को घोषित होंगे और एडमिशन पोर्टल 2 अप्रैल 2025 से खुल जाएगा। यह परीक्षा 21 IITs में पोस्टग्रेजुएट प्रोग्राम में दाखिले के लिए आयोजित की जाएगी।
जॉइंट एडमिशन टेस्ट के स्कोर के आधार पर प्रवेश पाने वाले 6 मास्टर्स प्रोग्राम
जॉइंट एडमिशन टेस्ट के स्कोर के आधार पर निम्नलिखित 6 मास्टर्स प्रोग्राम में दाखिला मिलेगा:
एमएससी (M.Sc)
एमएससी टेक (M.Sc Tech)
एमएस रिसर्च (M.S. Research)
एमएससी एमटेक डुअल डिग्री (M.Sc M.Tech Dual Degree)
जॉइंट एमएससी पीएचडी (Joint M.Sc-Ph.D)
एमएससी पीएचडी डुअल डिग्री (M.Sc-Ph.D Dual Degree)
2 फरवरी को 7 विषयों में कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट
जॉइंट एडमिशन टेस्ट की परीक्षा 2 फरवरी 2025 को आयोजित की जाएगी। इस परीक्षा में बायोटेक्नोलॉजी, केमिस्ट्री, इकनॉमिक्स, मैथमैटिकल स्टैटिस्टिक्स, मैथमैटिक्स, और फिजिक्स सहित 7 विषयों में कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट होगा। परीक्षा 100 शहरों में आयोजित की जाएगी। आईआईटी दिल्ली, मुंबई, वाराणसी, जम्मू, धनबाद, कानपुर, जोधपुर, और मद्रास समेत 21 आईआईटी में JAM स्कोर के आधार पर एडमिशन प्रदान किया जाएगा।
89 कोर्स में 3000 सीटें, कोई उम्र सीमा नहीं
जॉइंट एडमिशन टेस्ट (JAM) 2025 के जरिए सभी आईआईटी में 89 प्रोग्राम में कुल 3000 सीटों पर डायरेक्ट एडमिशन होगा। परीक्षा कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट होगी और इसमें प्रत्येक पेपर के लिए ऑल इंडिया रैंक जारी की जाएगी। एंट्रेंस टेस्ट में कोई उम्र सीमा नहीं है। एंट्रेंस क्वॉलिफाई करने के बाद स्टूडेंट्स अपनी पसंद के आईआईटी से स्कोर के आधार पर सीधे संपर्क कर सकते हैं। आवेदन के लिए आवश्यक है कि अंडरग्रैजुएट कोर्स पास होना चाहिए। परीक्षा का सिलेबस इंटरडिसिप्लिनरी होगा और मीडियम इंग्लिश रहेगा।