बीएसएनएल और एमटीएनएल में 10 साल का हुआ करार, जानें कब से उपभोक्ताओं को मिलेगा सस्ता 5G नेटवर्क
नई दिल्ली: भारत संचार निगम लिमिटेड (MTNL) और महानगर टेलीफोन निगम लिमिटेड (BSNL) ने हाथ मिला लिया है। दोनों ने एक सर्विस एग्रीमेंट पर साइन किया है। यह सर्विस एग्रीमेंट 10 साल के लिए हुआ है। एमटीएनएल बोर्ड ने सर्विस एग्रीमेंट को हरी झंडी दे दी है। इस एग्रीमेंट के होने के बाद बीएसएनएल के उपभोक्ताओं की उम्मीद बढ़ गई है।
बीएसएनएल की 5G सर्विस का ट्रायल शुरू
माना जा रहा है कि बीएसएनएल अब जल्द ही लोगों को 5G नेटवर्क देने वाला है। बीएसएनएल के आला अधिकारियों का कहना है कि 5G नेटवर्क का ट्रायल शुरू हो चुका है। इसकी टेस्टिंग की जा रही है। जल्द ही बीएसएनएल 5G नेटवर्क लेकर मार्केट में आ रही है। केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया का कहना है कि मार्केट में बीएसएनल का नेटवर्क आने में देर जरूर हुई है। लेकिन इस बात के प्रयास किए जा रहे हैं कि नेटवर्क तगड़ा हो। नेटवर्क की स्थिति में सुधार किया जा रहा है।
इस डील से अन्य टेलीकॉम कंपनियों में बढी चिंता
बता रहे हैं कि बीएसएनएल और एमटीएनएल के बीच हुई इस डील का मार्केट पर भी असर पड़ रहा है। टेलीकॉम की अन्य कंपनियों में चिंता की लहर दौड़ गई है। जिओ, एयरटेल औरवोडाफोन जैसी कंपनियों ने अभी 5G मार्केट पर कब्जा कर रखा है। इन्होंने 4G और 5G के रिचार्ज में महंगे कर दिए हैं। इससे आम उपभोक्ता परेशान हो गया है। आम उपभोक्ता सरकार की तरफ देख रहा है। ऐसे में अगर बीएसएनएल 5G नेटवर्क शुरू करता है तो यह उपभोक्ताओं की बड़ी मदद होगी।
बड़ी कंपनियों के नेटवर्क छोड़ रहे हो उपभोक्ता
उपभोक्ता रिचार्ज महंगे होने के बाद लोग एयरटेल जियो और वोडाफोन जैसी कंपनियों को छोड़ रहे हैं। कहा जा रहा है कि लोग बीएसएनएल की तरफ भाग रहे हैं। लेकिन बीएसएनल का 4G या 5G नेटवर्क नहीं होने से उपभोक्ताओं को परेशानी हो रही है। बताया जा रहा है कि फिलहाल सरकार ने इस डील को होल्ड कर दिया है। सरकार पहले से सॉवरेन बॉन्ड ड्यू झेल रही है। इसलिए वह पूरी तरह यह सुनिश्चित करना चाहती है कि डील कामयाब होगी।
कर्ज़दार है एमटीएनएल
एमटीएनएल की स्थिति खराब है। एमटीएनएल कंपनी के ऊपर 31994.51 करोड़ का कर्ज है। बीएसएनएल के अधिकारियों का कहना है कि वह एमटीएनएल को उबारने की कोशिश कर रहे हैं। उनकी कोशिश है कि एमटीएनएल बाजार में वापसी करे। मार्केट के खर्च एमटीएनएल के जरिए निकाले जा सकें। दिल्ली और मुंबई जैसे शहरों में बीएसएनल अपना नेटवर्क मजबूत करने में जुट गई है।