लखनऊ यूनिवर्सिटी में शिक्षकों की नियुक्ति, 29 नए पदों को मिली हरी झंडी
लखनऊ: लखनऊ यूनिवर्सिटी (एलयू) में शिक्षकों की नियुक्ति के लिए कार्य परिषद की बैठक आयोजित की गई। इस बैठक में 7 नियमित और 22 संविदा शिक्षकों की नियुक्ति को मंजूरी प्रदान की गई। बैठक का आयोजन एलयू के मंथन हॉल में हुआ था।
कई प्रोफेसर को मिला प्रमोशन
वीसी प्रो. आलोक कुमार राय ने जानकारी दी कि बायोकेमिस्ट्री विभाग की एसोसिएट प्रोफेसर कुसुम यादव को प्रोफेसर के पद पर और बायोटेक्नोलॉजी की एसोसिएट प्रोफेसर मीनल गर्ग को भी प्रोफेसर के पद पर पदोन्नति दी गई। इसी प्रकार, शारीरिक शिक्षा विभाग के डॉ. मोहम्मद तारिक को असिस्टेंट प्रोफेसर स्टेज 1 से स्टेज 2 पर प्रोन्नति मिली है।
संज्ञा की गई नियुक्तियों के तहत, शारीरिक शिक्षा विभाग में 4 असिस्टेंट प्रोफेसर, आईएमएस में 13 असिस्टेंट प्रोफेसर, एमबीए फाइनेंस में 3 असिस्टेंट प्रोफेसर और पत्रकारिता में 2 असिस्टेंट प्रोफेसर की नियुक्ति की गई है।
रेगुलर पदों पर नियुक्तियों में अर्थशास्त्र विभाग में 2 असिस्टेंट प्रोफेसर, मॉलेक्युलर बायोलॉजी और बायोटेक्नोलॉजी विभाग में 1 एसोसिएट प्रोफेसर और बायोकेमिस्ट्री विभाग में 3 एसोसिएट प्रोफेसर शामिल हैं। विधि विभाग में 1 असिस्टेंट प्रोफेसर की भी नियुक्ति की गई है। विद्या परिषद, वित्त समिति, प्रवेश समिति और परीक्षा समिति की पूर्व की बैठकों के प्रस्ताव और मिनट्स को भी पास किया गया। यह निर्णय विश्वविद्यालय के शैक्षिक और प्रशासनिक विकास की दिशा में महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है।
नए पदक और नाम परिवर्तन की स्वीकृति
कार्य परिषद की बैठक में एचआरडीसी का नाम बदलकर “मदन मोहन मालवीय टीचर्स ट्रेनिंग सेंटर” करने का निर्णय लिया गया है। इसके अलावा, दीक्षांत समारोह में ललित कला संकाय के तहत कुमारी रागनी उपाध्याय स्वर्ण पदक की शुरुआत की जाएगी।