अब एयर होस्टेस का सुन्दर दिखना जरूरी नहीं , जानिए हाई हील्स की जगह क्यों फ्लैट शूज़ पहनेंगी
बीजिंग : सभी एविएशन कंपनीज़ में आमतौर पर एयर होस्टेस का खूबसूरत दिखना आम है। इसके लिए उन्हें कपड़ों से लेकर हेयरस्टाइल, सेल्फ ग्रूमिंग और कई खास चीज़ो पर धयान देना पड़ता है। उनका लंबा दिखना इसी ग्रूमिंग का एक हिस्सा है। फ्लाइट अटेंडेंट्स लम्बे दिखने के लिए कई-कई घंटे हाई हील्स पहनकर सफर करती हैं।
2-4 घंटे के लिए अगर आपको ऊंची हील के जूते या चप्पल पहनने पड़ जाएं, तो आपके पैरों में दर्द होने लगेगा। आपने हमेशा फीमेल क्रू मेंबर्स या एयर होस्टेजेज को हाई हील्स में ही देखा होगा। ये उनकी ड्यूटी का हिस्सा है, ताकि वो अच्छी दिखें। पड़ोसी देश चीन ने अब ऐसा फैसला लिया है, जो एयर होस्टेज के लिए किसी राहत से कम नहीं है।
एयर ट्रैवेल ने हाई हील्स की शर्त समाप्त की
चीन के हुनान प्रांत की एविएशन कंपनी एयर ट्रैवेल ने एक महत्वपूर्ण निर्णय लिया है। इसके तहत फ्लाइट अटेंडेंट्स को हाई हील्स पहनने की अनिवार्यता को खत्म कर दिया गया है। कंपनी ने अपने आधिकारिक WeChat अकाउंट पर इस फैसले की जानकारी दी और बताया कि फ्लैट शूज़ पहनने की इजाजत देने से प्रोफेशनल इमेज और केबिन सेफ्टी के साथ-साथ कर्मचारियों की सेहत का भी ध्यान रखा जाएगा।
एयर ट्रैवेल का नया निर्णय: फ्लाइट अटेंडेंट्स को हाई हील्स से राहत
एयर ट्रैवेल ने फ्लाइट अटेंडेंट्स को फ्लैट जूते पहनने की अनुमति देकर उनके काम के बोझ को कम किया है। इससे पहले, हाई हील्स पहनने के कारण पैरों में सूजन और निशान की समस्याएं सामने आई थीं। इस नए निर्णय के बाद, कर्मचारियों को आरामदेह जूते-चप्पल पहनने का विकल्प मिल गया है। सोशल मीडिया पर इस फैसले की खूब सराहना की जा रही है और इसे कर्मचारियों की सेहत का ध्यान रखने के सकारात्मक बताया जा रहा है।