पेरिस ओलंपिक में डेटिंग ऐप ‘टिंडर’ को लेकर बवाल, जानें कंडोम और एंटी सेक्स बेड के बाद क्यों आया चर्चा में
पेरिस : प्यार के शहर पेरिस में चल रहे ओलंपिक में अजब गजब तमाशे हो रहे हैं। कंडोम वितरण और ऐंटी सेक्स बेड के बाद अब डेटिंग ऐप टिंडर को लेकर बवाल मचा हुआ है। अमेरिका की एक एथलीट ने टिंडर के प्रयोग पर अपना अनुभव शेयर करते हुए एक वीडियो जारी किया है। यह वीडियो टिकटाक पर वायरल हो गया है।
टिंडर पर मिले सिर्फ दो एथलीट
एथलीट एमिली डेलेमन ने टिकटाक पर वीडियो शेयर करते हुए बताया कि उन्होंने कैसे कई साल बाद टिंडर ऐप का यूज़ किया है, वह भी ओलंपिक विलेज में। उन्होंने बताया कि वह एप स्टोर पर गईं। एथलीट ने बताया कि इसे काफी प्रचारित किया गया था और कहा गया था कि उनके नए फीचर का इस्तेमाल कर प्रो एथलीटों के साथ मैच कीजिए। एथलीट ने बताया कि उन्हें लगा कि ठीक है। अच्छा होना चाहिए। वह काफी उत्साहित थीं। उन्होंने कहा कि जब वह इस ऐप पर गईं तो एथलीट नहीं दिखे। इसके बाद सेटिंग चेंज कर दी तो दो एथलीट नजर आए। एमिली डेलेमन के इस वीडियो पर टिंडर ने भी कमेंट किया है। टिकटाक पर यह वीडियो वायरल हो गया है।
खराब गुणवत्ता के बेड से एथलीट परेशान
पेरिस ओलंपिक में बहुत सी अव्यवस्था देखने को मिल रही है। कई खिलाड़ियों ने इस बारे में शिकायत की है कि उन्हें गर्मी में रहना पड़ रहा है और बेहद खराब क्वालिटी का भोजन दिया जा रहा है। सोने के लिए बेड भी खराब गुणवत्ता के हैं। कई एथलीट इस वजह से ओलंपिक विलेज छोड़कर होटल में रह रहे हैं। पेरिस ओलंपिक में नए-नए विवाद जन्म ले रहे हैं।
दिए गए हैं ऐंटी सेक्स बेड
पेरिस ओलंपिक में अथॉरिटी पर एथलीट्स ने पहले भी एंटिसेक्स बेड मुहैया कराने के आरोप लगाए थे। एथलीट्स का कहना है कि जब वह ओलंपिक विलेज में पहुंचे तो देखा कि उनके बेड पर कंडोम के पैकेट रखे हुए हैं। वहीं, अब ओलंपिक में टिंडर ऐप का इस्तेमाल होने की खबरें आ रही हैं।
ओलंपिक में हिस्सा ले रहे हैं 10000 से अधिक एथलीट
पेरिस ओलंपिक में लगभग 10, 000 एथलीट हिस्सा ले रहे हैं। कुछ देशों के एथलीट काफी ज्यादा तादाद में हैं। तो कुछ देशों के एथलीट की संख्या काफी कम है। अमेरिका के 594 एथलीट हिस्सा ले रहे हैं। पेरिस ओलंपिक में हर बार की तरह खेल के अलावा और भी गतिविधियां इस बार भी सुर्खियों में हैं। एथलीट के बीच कंडोम बांटने और एंटी सेक्स बेड के बारे में पहले भी चर्चा हो चुकी है।
क्या है ऐंटी सेक्स बेड
ऐंटी सेक्स बेड में कार्डबोर्ड के बेड बनाए जाते हैं। इन बेड का इस्तेमाल पिछले टोक्यो ओलंपिक में किया गया था। जब टोक्यो ओलंपिक हुआ था तब कोरोना महामारी से सभी लोग आशंकित थे। इसलिए एथलीट एक बेड पर एक दूसरे के साथ अंतरंग ना हों। इसीलिए कार्डबोर्ड के यह एंटी सेक्स बेड बनाए गए थे। अब इनका इस्तेमाल पेरिस में भी हो रहा है। इससे एथलीट नाराज हैं। उनका कहना है कि वह इन पर ठीक से सो नहीं पा रहे हैं।