गुलमोहर हाई स्कूल के मेधावी बच्चों को किया गया पुरस्कृत
टेल्को स्थित गुलमोहर हाई स्कूल में एक सम्मान समारोह का आयोजन किया गया. जिसमें 10 वीं की बोर्ड परीक्षा में बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले स्कूल के मेधावी बच्चों को पुरस्कृत किया गया. इस अवसर पर टाटा मोटर्स, जमशेदपुर की बिजनेस एचआर की डिप्टी जनरल मैनेजर नीलांजना मोहंती मुख्य अतिथि जबकि टाटा मोटर्स, जमशेदपुर की बिजनेस एचआर की डिप्टी जनरल मैनेजर अमृता सिंह विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित थी. इस दौरान विद्यार्थियों को बेहतर एकेडमिक रिकार्ड के साथ ही अन्य गैर शैक्षणिक गतिविधियों में उम्दा प्रदर्शन करने के लिए पुरस्कृत किया गया.
इस मौके पर ऑद्भिद्या पुरस्कार उन छह छात्रों को प्रदान किया गया, जिन्होंने बोर्ड परीक्षा में 95% और उससे अधिक अंक प्राप्त किए. स्कूल की आशि कुमारी, मंताशा अली, ध्रुव अग्रवाल, हर्ष प्रभात, रिजुल त्रिपाठी और प्रियंका शाह को डिजिटल साक्षरता को बढ़ावा देने के लिए प्लेक और टैबलेट प्रदान किए गए. मंताशा अली को प्री-आईसीएसई परीक्षा में सर्वोच्च अंक प्राप्त करने के लिए टाटा कमिंस यंग अचीवर पुरस्कार से सम्मानित किया गया. आशि कुमारी को उनके उत्कृष्ट समग्र प्रदर्शन के लिए प्रिंसिपल पुरस्कार से सम्मानित किया गया.
इस दौरान मुख्य अतिथि नीलांजना मोहंती ने छात्रों के साथ ही शिक्षक-शिक्षिकाओं द्वारा किए जा रहे परिश्रम की सराहना की. साथ ही कहा कि भविष्य में यह उन्हें नयी ऊंचाईयां प्रदान करेगा. इस अवसर पर प्रिंसिपल प्रीति सिन्हा, वाइस प्रिंसिपल अर्चना श्रीवास्तव, जसविंदर कौर, स्मिता साहू, मुकेश कुमार झा समेत कई अन्य मौजूद थे.
इन्हें भी मिला पुरस्कार
अंग्रेजी: आशि कुमारी
हिंदी: आशि कुमारी, हर्ष प्रभात, रिजुल त्रिपाठी, निखिल कुमार, और गुरप्रीत कौर
इतिहास और नागरिक शास्त्र : प्रियंका शाह और मंताशा अली
भूगोल: आशि कुमारी
गणित: आशि कुमारी और ध्रुव अग्रवाल
भौतिकी: ध्रुव अग्रवाल
रसायन विज्ञान: ध्रुव अग्रवाल, आशि कुमारी, और प्रियंका शाह
जीव विज्ञान: मंताशा अली और आशि कुमारी
कंप्यूटर : आशि कुमारी और ध्रुव अग्रवाल
आर्थिक : देबोज्योति