हजारीबाग के राज गेस्ट हाउस में साल्व हुआ था नीट-यूजी का पेपर, सीबीआई ने रेड कर किया सील
हजारीबाग: नीट- यूजी का पेपर लीक होने के बाद इसे हजारीबाग में ही सॉल्व कराया गया था। हजारीबाग के राज गेस्ट हाउस में साल्वर ने बैठ कर नीट यूजी का पेपर सॉल्व किया था। सीबीआई ने गुरुवार को यहां छापामारी करने के बाद गेस्ट हाउस के मैनेजर व कर्मचारियों से पूछताछ की। इसके बाद गेस्ट हाउस को सील कर दिया है। पेपर सॉल्व होने के बाद यहीं से व्हाट्सएप के जरिए इसे पंकज नामक मुख्य आरोपी को भेजा गया था और फिर इसे पटना के प्ले स्कूल में स्टूडेंट को दिया गया था। सीबीआई की 12 सदस्यीय टीम गुरुवार को हजारीबाग पहुंची। यहां सीबीआई के अधिकारी सीधे राज गेस्ट हाउस पहुंचे। सीबीआई राज गेस्ट हाउस के मालिक राजू, मुख्य आरोपी पंकज और नीट यूजी का पेपर सॉल्व करने वाले मेडिकल स्टूडेंट को भी लेकर आई थी।
यहां पेपर सॉल्व कराने की ड्रिल कराई गई। सीबीआई ने देखा कि राज गेस्ट हाउस के किस कमरे में पेपर सॉल्व किया गया था। साल्वर के पास पेपर किसने पहुंचाया था। वहां किस तरह पंकज की देखरेख में यह सारा काम हुआ था। ड्रिल कराने के बाद सीबीआई ने राज गेस्ट हाउस के कर्मचारियों से भी पूछताछ की है। इसके बाद सीबीआई की टीम सभी आरोपियों को लेकर पटना रवाना हो गई है।
सीबीआई के कुछ अधिकारी हजारीबाग में रुके
सीबीआई की 12 सदस्यीय टीम में से कुछ सदस्य हजारीबाग में ही रुक गए हैं। सीबीआई के सूत्रों का कहना है कि अभी मामले की तफ्तीश चल रही है। कुछ और लोगों से पूछताछ की जानी है। गौरतलब है कि हजारीबाग के ओएसिस स्कूल से नीट यूजी का पेपर लीक होने की बात कही जा रही है। सीबीआई ने ओएसिस स्कूल के प्रधानाचार्य, उप प्रधानाचार्य और एक अन्य युवक को पहले ही गिरफ्तार किया था।