70 साल से कम उम्र के MBBS वालों के लिए सीआरपीएफ में जॉब का मौका, सैलरी 75 हजार रुपये
नई दिल्ली : अगर आप एबीबीएएस हैं और आपकी उम्र 70 साल से कम है तो यह खबर आपके लिए है। एमबीबीएस की पढ़ाई पूरी कर चुके युवा के लिए सीआरपीएफ में जॉब का सुनहरा मौका है। सीआरपीएफ ने जनरल ड्यूटी मेडिकल ऑफिसर के पदों के लिए भर्ती निकाली है। इसके लिए फार्म भरने की लास्ट डेट 31 जुलाई है।
लास्ट डेट गुजरने के बाद बंद हो जाएगी विंडो
इस पद में जॉब करने के इच्छुक व्यक्ति जल्द आवेदन कर दें वरना 31 जुलाई गुजर जाने के बाद आवेदन नहीं कर सकेंगे। क्योंकि, आवेदन की विंडो बंद कर दी जाएगी। इस नौकरी के लिए सीआरपीएफ की तरफ से 22 जुलाई को आधिकारिक नोटिफिकेशन जारी किया गया है। इस पर पर जिन व्यक्ति को नौकरी मिल जाएगी उन्हें हर माह 75 हजार रुपये सैलरी दी जाएगी।
इंटरव्यू के आधार पर होगा उम्मीदवार का चयन
इस नौकरी में उम्मीदवार का चयन इंटरव्यू के आधार पर होगा। उम्मीदवारों को ऑनलाइन आवेदन करना होगा। आवेदन के लिए उम्मीदवार को सीआरपीएफ की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा। सीआरपीएफ की आधिकारिक वेबसाइट crpf.gov.in
है।
गांधीनगर में की जाएगी तैनाती
जनरल ड्यूटी मेडिकल ऑफिसर के दो पदों पर जगह खाली है। इन पदों के लिए महिला और पुरुष उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं। इंटरव्यू के बाद चयनित व्यक्ति को गुजरात के छठे एनडीआरएफ में तैनात किया जाएगा।
70 वर्ष से कम आयु के लोग कर सकते हैं आवेदन
इन पदों के लिए सीआरपीएफ ने अधिकतम उम्र निर्धारित कर दी है। व्यक्ति की उम्र 70 साल से कम होनी चाहिए। 70 वर्ष से अधिक उम्र के व्यक्ति इन पदों पर आवेदन नहीं कर सकेंगे। इन पदों पर चयन इंटरव्यू के आधार पर होगा। इंटरव्यू के बाद चयनित व्यक्ति का डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन होगा। इसके बाद उम्मीदवार का मेडिकल एग्जामिनेशन भी किया जाएगा।
31 जुलाई को होगा इंटरव्यू
इन पदों के लिए फार्म भरने वाले उम्मीदवारों का इंटरव्यू 31 जुलाई को होगा। उम्मीदवारों को अपने सभी जरूरी दस्तावेज लेकर आने होंगे। डॉक्यूमेंट की ओरिजिनल और जेराक्स कॉपी भी लानी होगी। इसके अलावा, तीन पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ्स भी अपने पास रखने होंगे।
क्या है योग्यता
इन पदों के लिए आवेदन करने वालों को अपने फार्म के साथ एमबीबीएस की डिग्री लगानी जरूरी है। वही व्यक्ति इन पदों पर आवेदन कर सकते हैं जो एमबीबीएस हैं। जिनके पास यह डिग्री नहीं है वह इन पदों के लिए अप्लाई नहीं कर सकेंगे।