इंडियन नेवी में कुक व ड्राइवर समेत 741 पदों पर निकली भर्ती, सैलरी भी है धमाकेदार
नई दिल्ली: जो यूथ इंडियन नेवी में अपना भविष्य बनाना चाहते हैं उनके लिए अच्छा मौका है। इंडियन नेवी में कुक और ड्राइवर समेत 400 पदों पर भर्ती निकली है। इसके लिए योग्य उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं। आवेदन करने की लास्ट डेट दो अगस्त है। इसलिए इंडियन नेवी में नौकरी करने की तमन्ना रखने वाले युवा फटाफट तैयारी कर लें और आवेदन कर लें। 2 अगस्त की तारीख गुजर जाने के बाद युवा इन पदों के लिए आवेदन नहीं कर सकेंगे। क्योंकि तब आवेदन की विंडो बंद हो जाएगी।
करना होगा ऑनलाइन आवेदन
इंडियन नेवी के पदों पर आवेदन के लिए ऑफिशल वेबसाइट www.joinindiannavy.gov.in पर जाना होगा। ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर युवा फॉर्म भर सकेंगे। 20 जुलाई से ऑफिशियल वेबसाइट पर आवेदन की विंडो खोली जाएगी।
18 वर्ष होनी चाहिए न्यूनतम उम्र
इंडियन नेवी के 741 पदों पर आवेदन के लिए उम्मीदवार की अधिकतम उम्र 18 वर्ष निर्धारित की गई है। आयु की गणना 2 अगस्त साल 2024 के आधार पर की जाएगी। इन पदों पर अधिकतम उम्र पद के अनुसार 25 वर्ष, 27 वर्ष और 30 वर्ष निर्धारित की गई है। अधिकतम आयु सीमा में अभ्यर्थियों को छूट का भी प्रावधान किया गया है।
295 रुपए है एप्लीकेशन फीस
आवेदन करने के लिए सामान्य ओबीसी और आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के उम्मीदवारों को 295 रुपए एप्लीकेशन फीस जमा करनी है। वहीं महिला अभ्यर्थियों, अनुसूचित जाति व अनुसूचित जनजाति वर्ग के उम्मीदवारों के लिए निशुल्क फॉर्म भरने की व्यवस्था की गई है।
रिटेन टेस्ट के आधार पर होगा चयन
उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा के आधार पर होगा। इसके अलावा डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन आदि चरण भी रखे गए हैं।
ग्रुप सी की इस भर्ती में लिखित परीक्षा भी होगी। लिखित परीक्षा में सामान्य ज्ञान, रीजनिंग, मैथ्स, इंग्लिश आदि सब्जेक्ट के सवाल पूछे जाएंगे। डेढ़ घंटे की परीक्षा में 100 प्रश्न पूछे जाएंगे।
इन पदों पर होगी भर्ती
चार्जमैन – 19 पद
साइंटिफिक अस्सिटेंट -चार पद ड्राफ्ट्समैन कंस्ट्रक्शन -दो पद फायरमैन- 444 पद
फायर इंजन ड्राइवर- 58 पद ट्रेड्समैन मेट -161 पद
पेस्ट कंट्रोल कर्मी- 18 पद
कोक मल्टी टास्किंग स्टाफ -16 पद
कुल -741 पद