होम्योपैथिक फार्मासिस्ट के 397 पदों पर निकली भर्ती, सैलरी जान कर चौंक जाएंगे आप
नई दिल्ली : उत्तर प्रदेश सबार्निडेट सर्विस सेलेक्शन कमीशन ने होम्योपैथिक फार्मासिस्ट के 397 पदों पर भर्ती निकाली है। इन पदों को आरक्षण की श्रेणी वार डिस्ट्रिब्यूट किया गया है। इन पदों के लिए आवेदन की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। इन पदों पर आवेदन के लिए न्यूनतम और अधिकतम आयु सीमा के बारे में जानकारी दे दी गई है। 21 वर्ष से अधिक और 40 वर्ष तक के युवा आवेदन कर सकते हैं। आयु की गणना एक जुलाई साल 2024 के अनुसार की जाएगी। आरक्षित श्रेणी के उम्मीदवारों को नियमानुसार आयु सीमा में छूट दी गई है। इन पदों के लिए चुने जाने के बाद उम्मीदवारों को उत्तर प्रदेश के होम्योपैथिक अस्पतालों में फार्मासिस्ट के पदों पर तैनाती दी जाएगी। सफल उम्मीदवारों को उत्तर प्रदेश के विभिन्न शहरों में होम्योपैथिक अस्पतालों में भेजा जा सकता है।
19 जुलाई तक कर सकते हैं आवेदन
इन पदों पर आवेदन करने के लिए आखिरी डेट 19 जुलाई है। उम्मीदवार इन पदों के लिए 19 जुलाई तक आवेदन कर सकते हैं। 19 जुलाई गुजर जाने के बाद आवेदन नहीं किए जा सकेंगे। इसलिए अगर आप इन पदों के लिए आवेदन करना चाहते हैं तो आपके पास समय कम है। आप फौरन इन पदों के लिए आवेदन कर दें। आवेदन ऑन लाइन करना होगा। इसके लिए आपको यूपीएसएससी की ऑफिशियल वेबसाइट (upsscs.gov.in) पर जाकर आवेदन करना होगा। इन पदों के लिए आवेदन शुल्क बेहद कम नाममात्र का रखा गया है। आवेदन करने में 25 रुपये आवेदन शुल्क भी देना होगा।
ऐसे किया गया है पदों का आरक्षण
सामान्य कैटेगरी- 161 पद
ईडब्ल्यूएस – 39 पद
ओबीसी – 107 पद
एससी- 83 पद
एसटी- 7 पद
सैलरी: इन पदों पर सफल उम्मीदवारों को 29 हजार 200 रुपए से लेकर 92 हजार 300 रुपए प्रति माह दिए जाएंगे।
यह होनी चाहिए शैक्षणिक योग्यता
इन पदों पर भर्ती के लिए आवेदक के पास दो वर्षीय होम्योपैथी डिप्लोमा होना चाहिए। होम्योपैथिक मेडिसिन बोर्ड में रजिस्ट्रेशन होना चाहिए। 12 वीं की परीक्षा साइंस स्ट्रीप से पास होना चाहिए। यूपीएसएसएससी पीईटी 2013 का वैलिड स्कोर कार्ड होना चाहिए। आवेदक को आवेदन के लिए यूपीएसएसएससी की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा। यहां एडवरटाइजमेंट पर क्लिक करना होगा। इसके बाद होम्योपैथिक फार्मासिस्ट एड नंबर 09 एक्जाम 2024 रिक्रूटमेंट लिंक पर क्लिक करना है। इसके बाद एप्लाई ऑनलाइन पर क्लिक करना है। ऑनलाइन आवेदन भरने के बाद जरूरी डाक्यूमेंट की फोटो कॉपी अपलोड करना है। इसके बाद फीस का पेमेंट करना है। तब फार्म सबमिट करने के बाद इसका प्रिंट आउट निकाल लेना है।