[vc_row][vc_column][vc_column_text]
युवाओं को कैरम से जोड़ने के लिए स्कूलों में चलाया जाएगा अभियान
पूर्वी सिंहभूम जिला कैरम संगठन की एजीएम सह रेफरी सेमिनार का आयोजन बिष्टुपुर स्थित तुलसी भवन में किया गया. बैठक में कैरम को बढ़ावा देने के लिए शहर के प्राइवेट स्कूलों में अभियान चलाया जायेगा, जिससे युवाओं को इस खेल से जोड़ा जा सके. इसके अलावा जिला स्तरीय टूर्नामेंट का भी आयोजन होगा. रेफरी सेमिनार में सभी रेफरियों को इस खेल के नये नियम और नियम में हुए बदलाव से अवगत कराया गया. इस खेल को सीआईएससीई के कैलेंडर में जगह दी गयी है. सीआईएससीई जोनल और रिजनल स्तर पर आयोजित किया जाता है. यहां से खिलाड़ियों को राष्ट्रीय स्तर के लिए भी भेजा जा रहा है. रेफरी सेमिनार में इंस्ट्रक्टर की भूमिका अशफाक अहमद और डीपी वाल्मीकि ने निभाई. बैठक में सेक्रेटरी डी गोपी राव, ज्वाइंट सेक्रेटरी अरुण कुमार, कुंदन कुमार, चंद्रदीप मुखर्जी, इकबाल सिंह, के वेणुगोपाल राव, सुरजीत सिंह, मुरली, मोहम्मद वसीम, मनोज पांडे, सुचिंद्र सिंह, रणजीत सिंह, गोविंद मुखी समेत कई अन्य मौजूद थे.
[/vc_column_text][/vc_column][/vc_row][vc_row][vc_column][vc_video link=”https://www.youtube.com/shorts/vdjmTI4OQA0″ css=””][/vc_column][/vc_row]