CUET एग्जाम 19 जुलाई को होगा, जानें एनटीए को क्यों करानी पड़ी पुनर्परीक्षा
जमशेदपुर: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने कामन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट के लिए एग्जाम की डेट का ऐलान कर दिया है। सीयूईटी यूजी का रिएग्जाम 19 जुलाई को होगा। यह रिएग्जाम कंप्यूटर आधारित टेस्ट होगा। एनटीए ने एग्जाम की तैयारी पूरी कर ली है।
सीयूईटी ,एग्जाम के बारे में परीक्षार्थियों ने 30 जून को शिकायत की थी। इसके अलावा 7 जुलाई और 9 जुलाई को आंसर की से संबंधित शिकायतें आई थीं। इन शिकायतों के आधार पर री एग्जाम की घोषणा की गई है।
सभी शिकायतों की समीक्षा के बाद हुआ फैसला
एनटीए के अधिकारियों ने बताया कि जितनी भी शिकायतें मिली थीं। सभी की समीक्षा की गई और फिर तय किया गया कि रि एग्जाम कराया जाए। ऐसे सभी प्रभावित कैंडीडेट्स जिनका री एग्जाम होगा उनको उनके विषय कोड का उल्लेख करते हुए ईमेल से रि एग्जाम की सूचना दे दी गई है। एनटीए ने इस संबंध में एक नोटिस जारी कर दी है। एनटीए के अधिकारियों ने बताया कि रिएग्जाम के लिए उम्मीदवारों को एडमिट कार्ड जल्द ही जारी कर दिए जाएंगे। एडमिट कार्ड तैयार करने की प्रक्रिया शुरू हो गई है।
डेट ऑफ बर्थ डाल कर डाउनलोड हो सकेंगे ऐडमिट कार्ड
परीक्षार्थी एनटीए की आधिकारिक वेबसाइट से अपनी आवेदन संख्या और बर्थ डेट डालते हुए एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकेंगे। गौरतलब है कि एनटीए ने 7 जुलाई को एक नोटिस जारी की थी और इसमें कहा था कि परीक्षार्थियों द्वारा उठाई जाने वाली शिकायतें अगर सही पाई जाती हैं तो सीयूईटी का रिएग्जाम कराया जाएगा। रिएग्जाम 15 जुलाई से 19 जुलाई के बीच करने की बात कही गई थी। अब यह फैसला हो गया है कि 19 जुलाई को रिएग्जाम कराया जाएगा।
तैयार हो रही है आंसर की
नेशनल टेस्टिंग एजेंसी के अधिकारियों का कहना है कि जितनी भी शिकायतें मिली हैं। उसके हिसाब से सीयूईटी यूजी की फाइनल आंसर की तैयार हो रही है। जल्द ही फाइनल आंसर की आधिकारिक वेबसाइट पर अपलोड की जाएगी। अधिकारियों का कहना है कि आंसर की से संबंधित जितनी भी शिकायतें आई थीं। इनको संबंधित विषय के विशेषज्ञों को दिखाया गया है। विषय विशेषज्ञों ने शिकायत के आधार पर आंसर की में बदलाव कर दिया है। इसी के बाद फाइनल आंसर की तैयार की जा रही है।