अगर आप रेलवे में नौकरी करना चाहते हैं तो आपके लिए अच्छी खबर है। रेलवे की भर्ती के लिए तैयार हो जाइए। आइआरसीटीसी में हॉस्पिटलिटी मॉनीटर के 35 खाली पदों पर भर्ती निकली है। एक जुलाई से आवेदन भरे जा रहे हैं। आप भी तैयारी कर लें और फटाफट आवेदन कर दें। इच्छुक आवेदक आइआरसीटीसी की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर इन पदों के लिए अप्लाई कर सकते हैं। आइआरसीटीसी की आधिकारिक वेबसाइट है – www.irctc.com। इसी वेबसाइट से आवेदन डाउनलोड किए जा सकते हैं।
35 हजार रुपये तक प्रतिमाह मिलेगी सैलरी
अगर आपका चयन इस पोस्ट के लिए हो जाता है तो आपको मिलने वाली है 35 हजार रुपये प्रति माह तक की धमाकेदार सैलरी। साथ ही मिलेगी भत्तों की सुविधा। इसके अलावा, डेली अलाउंस, लोडिंग चार्ज और मेडिकल इंश्योरेंस की सहूलियत मिलने वाली है। इन पदों पर आवेदन के इच्छुक आवेदकों को हॉस्पिटलिटी एंड होटल एडमिनिस्ट्रेशन में बीएससी होना चाहिए। जिस संस्थान से इस कोर्स में बीएससी किया हो वह नेशनल काउंसिल ऑफ होटल मैनेजमेंट एंड कैटरिंग टेक्नोलॉजी, भारत सरकार से मान्यता प्राप्त होना चाहिए। इसके अलावा, बीबीए या एमबीए कर चुके अभ्यर्थी भी इन पदों पर आवेदन करने की योग्यता रखते हैं।
सीधे इंटरव्यू से होगी भर्ती
इन पदों पर चयन के लिए कोई लिखित परीक्षा नहीं ली जाएगी। सीधे इंटरव्यू के जरिए चयन होगा। उम्मीदवारों को आइआरसीटीसी की आधिकारिक वेबसाइट से आवेदन डाउनलोड करना होगा। आवेदन डाउनलोड करने के बाद इसे भरना होगा। इंटरव्यू के समय उम्मीदवार को अपने सारे दस्तावेज साथ ले जाने होंगे। अगर आप इंटरव्यू में अपने सभी शैक्षणिक दस्तावेज नहीं ले गए तो आप नौकरी से वंचित रह सकते हैं। इसलिए इंटरव्यू के लिए जाने की तैयारी में शैक्षणिक दस्तावेज जरूर याद रखें। आइआरसीटीसी हॉस्पिटलिटी मॉनीटर के पदों की संख्या में इजाफा और कमी भी कर सकता है। ये पद दो साल के लिए कांट्रैक्ट बेसिस पर भरे जाएंगे। अभ्यर्थी के कार्यप्रदर्शन को देखते हुए इसमें इजाफा हो सकता है।
22 जुलाई से होगा इंटरव्यू
हॉस्पिटलिटी मॉनीटर के 35 खाली पदों पर भर्ती के लिए दो जगह इंटरव्यू आयोजित किए जाएंगे। कोलकाता में इंटरव्यू आयोजित किया जाएगा। कोलकाता में 22 जुलाई और 23 जुलाई को इंटरव्यू होगा। यह इंटरव्यू आइआरसीटीसी जोनल कार्यालय, 3 कोइलाघाट स्ट्रीट, ग्राउंड फ्लोर, कोलकाता-700001 पर होगा। इसके बाद 25 जुलाई और 26 जुलाई पटना में इंटरव्यू होगा। पटना में यह इंटरव्यू कहां होगा, आइआरसीटीसी की वेबसाइट पर बाद में इसकी जानकारी दी जाएगी।