अगर आप एयरपोर्ट पर नौकरी करना चाहते हैं तो ये खबर आपके लिए बड़ी काम की है। यूपी के हिंडन एयरपोर्ट पर वैकेंसी निकली है। यहां ड्यूटी मैनेजर, ड्यूटी ऑफिसर और हैंडीमैन के पद खाली हैं। अगर आप इन पदों पर नौकरी करने के इच्छुक हैं तो फौरन आवेदन कर दीजिए। इन पदों के लिए आवेदन की प्रक्रिया जारी है। आवेदन करने की लास्ट डेट 12 जुलाई है जो बेहद नजदीक है। इसलिए देर नहीं करें और फौरन अपने डाक्यूमेंट तैयार करने के बाद आवेदन कर दें। क्योंकि, आवेदन की लास्ट डेट निकल जाने के बाद आप आवेदन नहीं कर पाएंगे।
आवेदक की अधिकतम उम्र 55 वर्ष
इन पदों पर आवेदन के लिए आवेदक की अधिकतम और न्यूनतम उम्र सीमा के बारे में जानकारी दी गई है। ड्यूटी ऑफिसर पैसेंजर के लिए अधिकतम उम्र 50 वर्ष और ड्यूटी मैनेजर पैसेंजर के लिए अधिकतम उम्र 55 वर्ष रखी गई है। जबकि, बाकी अन्य पदों के लिए अधिकतम उम्र 28 वर्ष है। इसके अलावा, 10 वीं, 12 वीं पास होने के साथ ही डिप्लोमा, ग्रेजुएट, मैकेनिकल इंजीनियरिंग, ऑटोमोबाइल, प्रोडक्शन, इलेक्ट्रिकल, इलेक्ट्रिकल एंड इलेक्ट्रानिक्स में बैचलर की डिग्री होनी चाहिए।
45 हजार रुपये प्रति माह तक मिलेगी सैलरी
उम्मीदवारों की सफलता के बाद जब उन्हें जॉब पर रखा जाएगा तो उन्हें 22 हजार 530 रुपये प्रति माह से लेकर 45 हजार रुपये प्रति माह तक सैलरी दी जाएगी। इन पदों पर उम्मीदवारों का चयन पर्सनल या वर्चुअल इंटरव्यू के आधार पर होगा। इसके अलावा, उम्मीदवार का स्किल टेस्ट भी लिया जाएगा। इन पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन करने की व्यवस्था नहीं है। सारे पदों के लिए ऑफ लाइन आवेदन किए जाएंगे।
कहां भेजें आवेदन
हिंडन एयरपोर्ट पर खाली पदों पर भर्ती के लिए उम्मीदवारों को स्पीड पोस्ट से आवेदन करना होगा। आवेदन करने के लिए पता है- सेकेंड फ्लोर, जीएसडी बिल्डिंग, एयर इंडिया कांप्लेक्स, टर्मिनल टू, आईजीआई एयरपोर्ट, नई दिल्ली-110037
इन पदों पर होगी भर्ती
एयर इंडिया एयरपोर्ट सर्विसेज लिमिटेड की इस भर्ती में हिंडन एयरपोर्ट के लिए कर्मचारियों को भर्ती किया जाएगा। इनमें जूनियर ऑफिसर, जूनियर ऑफिसर कस्टमर सर्विस, रैंप सर्विस एग्जीक्यूटिव आदि पदों पर भर्ती होगी। पदों का विवरण निम्न है।
ड्यूटी मैनेजर- 2 पद
ड्यूटी ऑफिसर- 1 पद
जूनियर ऑफिसर टेक्निकल- 1 पद
जूनियर ऑफिसर कस्टमर सर्विस- 3 पद
कस्टमर सर्विस एग्जीक्यूटिव- 23 पद
जूनियर सर्विस एग्जीक्यूटिव- 23 पद
रैंप सर्विस एग्जीक्यूटिव – 14 पद
यूटिलिटी एजेंट कम रैंप ड्राइवर – 14 पद
हैंडीमैन – 62 पद
हैंडीवुमैन – 4 पद
कुल – 147 पद
गाजियाबाद में है हिंडन एयरपोर्ट
हिंडन एयरपोर्ट दिल्ली से सटे उत्तर प्रदेश के नगर गाजियाबाद में है। यह राजधानी की सेवा करने वाला दूसरा वाणिज्यिक एयरपोर्ट है। यह इंडियर एयरफोर्स का बेस भी है। साल 2019 में यहां से क्षेत्रीय उड़ानें शुरू हुई थीं। दो एयरलाइंस ने यहां से उड़ानों की शुरुआत की थी। बाद में साल 2023 में ये उड़ानें बंद हो गई थीं। बाद में छह सितंबर साल 2023 में ही यहां से देहरादून और लुधियाना के लिए उड़ान शुरू कर दी गई थी। यहां नया टर्मिनल बनाया गया था। इस टर्मिनल का उद्धाटन 8 मार्च को 2019 प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किया था।