पूर्वी सिंहभूम के सभी अंचल में दो एकड़ क्षेत्रफल में बनेगा 50 बेड का स्टूडेंट हॉस्टल
जमशेदपुर: पूर्वी सिंहभूम जिले में सभी अंचल में 50 बेड का स्टूडेंट हॉस्टल बनेगा। इसके लिए कवायद शुरू हो गई है। डीसी ने मीटिंग कर सभी अंचल अधिकारियों से कहा है कि वह अपने-अपने अंचल में स्टूडेंट हॉस्टल बनाने के लिए दो-दो एकड़ जमीन का प्रबंध करें। स्टूडेंट हॉस्टल 50 बेड का बनाया जाएगा।
कब्रिस्तान, जाहेरस्थान, सरना, मसना, हड़गड़ी का संरक्षण एवं विकास योजना के लंबित स्कीम को जल्द से जल्द पूरा करने का निर्देश स्पेशल डिविजन और एनआरईपी के कार्यपालक अभियंता को दिया गया। 50 बेड मल्टीपर्पस छात्रावास निर्माण के लिए सभी अंचल अधिकारियों को 2 एकड़ जमीन उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया। मुख्यमंत्री पशुधन विकास योजना में लाभुक अंशदान जमा कराते हुए ब्यॉलर व लेयर कुक्कुट, बकरा, सुकर वितरण सुनिश्चित कराने का निर्देश दिया गया। जिला पशुपालन अधिकारी ने बताया कि पूर्व के वित्तीय वर्ष में लाभुक अंशदान जमा नहीं होने के कारण वितरण प्रक्रिया आगे नहीं बढ़ाई जा सकी। वित्तीय वर्ष 2021-21 में 660, 2022-23 में 141 तथा 2023-24 में 463 आवेदकों का ESCROW एकाउंट खुलवानाहै, वैसे पंचायत जहां लाभुक बड़ी संख्या में हैं वहां पंचायत स्तर पर ही कैंप मोड में एकाउंट खुलवाने का निदेश दिया गया। मुख्यमंत्री रोजगार सृजन में 290 आवेदकों को द्वितीय किश्त की राशि निर्गत करने हेतु प्रखंडों को आवेदन भेजा गया है, अभी तक 239 आवेदन प्रखंडों से अप्राप्त हैं, सभी प्रखंड कल्याण पदाधिकारी को यथाशीघ्र लाभुकों का जांच करते हुए जिला कल्याण कार्यालय को आवेदन समर्पित करने का निदेश दिया गया ताकि द्वितीय किश्त की राशि का भुगतान किया जा सके। बैठक में जिला शिक्षा पदाधिकारी, एनआरईपी एवं स्पेशल डिविजन के कार्यपालक अभियंता, सहायक अभियंता, सभी प्रखंड कल्याण पदाधिकारी, सभी प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी उपस्थित थे।