नीट प्रश्न पत्र लीक मामले में सीबीआई ने हजारीबाग के ओएसिस स्कूल के दो शिक्षकों को जारी किया सम्मन, होगी पूछताछ
हजारीबाग : नीट प्रश्न पत्र लीक मामले में सीबीआई ने हजारीबाग के ओएसिस स्कूल के दो शिक्षकों को सम्मन जारी किया है। इन शिक्षकों को पटना स्थित सीबीआई के दफ्तर में हाजिर होने का आदेश दिया गया है। माना जा रहा है कि इन दो शिक्षकों से पूछताछ की जाएगी। सीबीआई ने इस मामले में ओएसिस स्कूल के प्रिंसिपल एहसान उल हक, वाइस प्रिंसिपल इम्तियाज आलम और एक पत्रकार जमालुद्दीन को गिरफ्तार किया था। पत्रकार जमालुद्दीन के बड़े भाई को भी सीबीआई ने हिरासत में लेकर पूछताछ की थी। बताते हैं कि पूछताछ में एहसान उल हक ने इन दो शिक्षकों के नाम उगले हैं। इसके बाद इन शिक्षकों को सीबीआई दफ्तर में तलब किया गया है। इन शिक्षकों से पूछताछ होगी। सीबीआई अब उस चैन को तलाश रही है जिसके जरिए यह प्रश्न पत्र लीक हुआ। वह कौन लोग थे जो प्रिंसिपल एहसान उल हक से जुड़े हुए थे। एहसान उल हक पत्रकार लीग गैंग से कैसे जुड़े। प्रश्न पत्र लीक गैंग से प्रिंसिपल एहसान उल हक का क्या संबंध है। जिन दो अन्य शिक्षकों को सीबीआई तलाश रही है उनका इस मामले में क्या रोल है। बताते हैं कि जल्द ही सब कुछ खुलकर सामने आने वाला है। माना जा रहा है कि इस स्कूल के प्रिंसिपल के तार बिहार के पेपर लीक गैंग से पहले से जुड़े हुए थे।
धड़ल्ले से खुल रहे प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी करने वाले कोचिंग सेंटर
हजारीबाग इन दोनों प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कराने वाले छात्रों का हब बनता जा रहा है। हजारीबाग में चतरा, कोडरमा, गिरिडीह, बोकारो, धनबाद आदि इलाके से बड़ी संख्या में छात्र पहुंचते हैं और यहां प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करते हैं। एक आंकड़े के मुताबिक हजारीबाग में लगभग 35000 बाहरी छात्र प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे हैं। हजारीबाग में 100 से अधिक कोचिंग संस्थान हैं ,जो छात्रों को इंजीनियरिंग, मेडिकल आदि की तैयारी कराते हैं। सूत्र बताते हैं कि इन्हीं कोचिंग सेंटर के संचालकों में पेपर लीक गैंग के सदस्य छिपे हुए हैं। यही संचालक अपने छात्रों को सफल बनाने के लिए लीक करा कर पेपर प्राप्त करते हैं और प्रतियोगी परीक्षाओं का बंटाधार कर रहे हैं। सूत्र बताते हैं कि सीबीआई जल्द ही कोचिंग संस्थान के संचालकों से भी पूछताछ करने वाली है।