नीट यूजी के री एग्जाम के खिलाफ पांच उम्मीदवारों ने दायर की याचिका
जमशेदपुर: नीट यूजी के री एग्जाम के खिलाफ पांच उम्मीदवारों ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की है। इन उम्मीदवारों का कहना है कि 5 मई को जो ओरिजिनल एग्जाम हुए थे उनको कैंसिल ना किया जाए। उनको कैंसिल करने के बजाय देश के सभी कैंडिडेट्स की ओएमआर शीट का रिवैल्युएशन किया जाए। याचिका कर्ताओं का कहना है कि मनमाने ढंग से परीक्षा रद्द कर देना मौलिक अधिकारों का उल्लंघन है। दूसरी तरफ नीट यूजी एक्जाम की ओएमआर शीट में गड़बड़ियों से जुड़ी याचिका की सोमवार को सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई हुई। जस्टिस रवि कुमार और जस्टिस मनोज मिश्रा की वेकेशन बेंच ने मामले की सुनवाई की। इस दौरान याचिका कर्ता ने कहा कि उसने एग्जाम में टॉप किया है।
लेकिन एनटीए अधिकारियों ने ओएमआर शीट के साथ छेड़छाड़ की। इस पर कोर्ट ने कहा कि आप जिस एग्जाम में ओएमआर से छेड़छाड़ का आरोप लगा रहे हैं वह पहले ही हो चुका है। दरअसल याचिका कर्ता ने 23 जून को री एग्जाम में शामिल होने की अर्जी दी थी। सुनवाई के दौरान कोर्ट ने कहा कि हम किसी एक कैंडिडेट के लिए फ्री टेस्ट का आदेश नहीं देंगे। इस मामले की अगली सुनवाई 8 जुलाई को होगी। दूसरी तरफ, सीबीआई ने गोधरा से नीट पेपर लीक मामले में जय जलाराम स्कूल के अध्यक्ष दीक्षित पटेल को गिरफ्तार किया है। सीबी पटेल की रिमांड लेने के लिए उनको अहमदाबाद लेकर गई है। नीट पेपर लीक मामले में सीबीआई ने यह छठी गिरफ्तारी की है। सीबीआई इससे पहले बिहार से दो और झारखंड से तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर चुकी है।