जमशेदपुर: सीबीएसई साल में अब दो बार बोर्ड परीक्षा कराएगा। यह बोर्ड परीक्षा जनवरी और अप्रैल में आयोजित होगी। कक्षा 10 और कक्षा 12 की परीक्षा साल में दो बार कराने पर सहमति बन गई है। केंद्र अगले सत्र साल 2025-26 से सीबीएसई का यह नया पैटर्न लागू कर देगा। नए पैटर्न की पहली बोर्ड परीक्षा जनवरी साल 2026 में और दूसरी बोर्ड परीक्षा अप्रैल साल 2026 में होगी। छात्र खुद चुनेंगे कि वह दोनों परीक्षा में बैठेंगे या फिर सुविधा अनुसार किसी एक परीक्षा में बैठेंगे। दोनों परीक्षा देने वाले छात्र बेहतर प्रदर्शन रिजल्ट का इस्तेमाल कर सकेंगे। शिक्षा मंत्रालय के स्कूली शिक्षा विभाग ने इस नए पैटर्न को लेकर स्कूल के प्रिंसिपल के साथ आनलाइन और फिजिकल मीटिंग की थी। इस मीटिंग के बाद ही बोर्ड परीक्षा दो बार कराने की सहमति बनी है। शिक्षा विभाग के सामने तीन विकल्प थे। पहले उच्च शिक्षा के सेमेस्टर सिस्टम की तरह साल में हर सेमेस्टर के अंत में आधे आधे सिलेबस की एक परीक्षा ली जाए। यह परीक्षा सितंबर और मार्च में हो। दूसरा विकल्प यह था कि अभी जिस तरह मार्च और अप्रैल की बोर्ड परीक्षा के बाद जुलाई में सप्लीमेंट्री एग्जाम होते हैं। उस समय सप्लीमेंट्री की जगह पूरी बोर्ड परीक्षा कराई जाए और तीसरा विकल्प था जैसे जेईई मेंस के लिए जनवरी और अप्रैल में दो बार परीक्षाएं ली जाती है। इस तरह पूरे सिलेबस की बोर्ड परीक्षा भी जनवरी और अप्रैल में ली जाए। बताते हैं कि ज्यादातर प्रिंसिपल तीसरे विकल्प पर सहमत हैं। सेमेस्टर सिस्टम को ज्यादातर प्रिंसिपल ने खारिज कर दिया। जुलाई में दूसरे विकल्प की परीक्षा पर उनका तर्क था कि इससे छात्रों को उच्च शिक्षा के लिए दाखिले में मदद नहीं मिलेगी।
सीबीएसई अब साल में जनवरी और अप्रैल में दो बार कराएगा बोर्ड परीक्षा
Leave a comment