CBI के रडार पर एनटीए, नीट यूजी परीक्षा में बैठाए गए थे फर्जी अभ्यर्थी परीक्षा केंद्र पर भी हुई थी चीटिंग
नई दिल्ली : नीट यूजी परीक्षा में पेपर लीक के अलावा भी कई गड़बड़ियों के सुबूत मिले हैं। सीबीआई ने इस मामले में 6 एफआईआर दर्ज की है। पटना और गोधरा में एक-एक और राजस्थान में तीन मामलों में प्राथमिकी दर्ज हुई थी। इन मामलों को सीबीआई ने टेकओवर कर लिया था। जबकि, उसने एक एफआईआर दर्ज की थी। सीबीआई की जांच में पता चला है कि पेपर लीक के अलावा परीक्षा केंद्र में भी काफी गड़बड़ी हुई। कई अभ्यर्थियों को चीटिंग कराई गई है। इसके अलावा कई अभ्यर्थियों की जगह फर्जी अभ्यर्थी बैठा कर परीक्षा कराई गई है। जो फर्जी अभ्यर्थी बैठे हैं। वह या तो मेडिकल के स्टूडेंट हैं या फिर डॉक्टर। सीबीआई फर्जी परीक्षा देने वालों की तलाश में जुट गई है। इस मामले में अब तक 28 लोग गिरफ्तार किए जा चुके हैं। माना जा रहा है कि सीबीआई इन सभी लोगों को रिमांड पर लेगी।
ईडी से जांच कराने की मांग
नीट यूजी पेपर लीक मामले की जांच ईडी से कराने की भी मांग की जा रही है। इस संबंध में सुप्रीम कोर्ट में नई अर्जी लगाई गई है। इसमें मांग की गई है कि ईडी मामले का संज्ञान ले और छानबीन करे। सुप्रीम कोर्ट से मांग की गई है कि ईडी को आदेश दिया जाए कि वह आरोपियों के खिलाफ मनी लॉन्ड्रिंग कानून के तहत जांच करे। यह अर्जी शिवांगी मिश्रा और अन्य ने की है।