जमशेदपुर: जमशेदपुर के डिमना में MGM मेडिकल कॉलेज का मंत्री बन्ना गुप्ता ने आज बुधवार 2 अक्टूबर 2024 को निरीक्षण किया. इसके साथ ही उन्होंने हाई प्रोफाइल बैठक भी की. उन्होंने कहा कि 751 बेड का यह अस्पताल बनकर तैयार हो चुका है. इसमें ICU के कुल 131 बेड है, 620 जनरल बेड है. इसमें अलग से 100 बेड का CCU यूनिट भी बनाया गया है. इससे यह अस्पताल कुल 851 बेड की शमता वाला अस्पताल बन गया है. इसके अलावा इस अस्पताल में अलग से कैथ लैब भी बनाया जा रहा है. सरकार द्वारा इसका निर्माण कार्य साल 2020 के अक्टूबर महीने में शुरू किया गया था. अब यह लगभग पूरी तरह से तैयार हो चुका है और इसे जल्द से जल्द जनता के लिए शुरू कर दिया जाएगा. उन्होंने आगे कहा कि इस अस्पताल के अलावा साकची में भी 500 बेड का MGM अस्पताल बन कर तैयार हो ही गया है. यह न केवल जमशेदपुर के लिए बल्कि कोल्हान के साथ साथ पूरे झारखंड के लिए मील का पत्थर साबित होगा. उन्होंने कहा कि अस्पताल के निर्माण से कोल्हान के साथ-साथ आसपास के जिलों के मरीजों को उच्च स्तरीय स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराई जा सकेगी. इस अस्पताल में स्वच्छता, कैंटीन र पार्किंग की भी व्यवस्था रहेगी. इन सभी चीजों को अच्छे तरीके से पूरा करने के बाद इसे जनता को समर्पित कर दिया जाएगा. उन्होंने कहा कि इसका उद्घाटन सीएम हेमंत सोरेन करेंगे. इसकी अभी डेट फाइनल नहीं हुई है. लेकिन मंत्री बन्ना गुप्ता ने बताया की इसी महीने की 5 से 8 अक्टूबर के बीच इस अस्पताल का उद्घाटन होने की सम्भावना है.
अस्पताल के सुव्यवस्थित एवं बेहतर संचालन को लेकर समीक्षा की गई तथा शेष जो संसाधन जरूरी है उसपर मीटिंग की गई . इस मीटिंग का आयोजन स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव के नेतृत्व में कराया गया था. इसमें मंत्री बन्ना गुप्ता समेत सिटी एसपी ऋषभ गर्ग, एसडीएम धालभूम शताब्दी मजूमदार, सिविल सर्जन पूर्वी सिंहभूम डॉ साहिर पाल, सिविल सर्जन पश्चिमी सिंहभूम डॉ जुझार माझी, एनडीसी डेविड बलिहार, जिला योजना पदाधिकारी अरुण द्विवेदी समेत अन्य प्रशासनिक व पुलिस पदाधिकारी उपस्थित थे.