8 अगस्त 2024: जानिए सावन के विनायक चतुर्थी के बारे में कुछ विशेष बातें।
विनायक चतुर्थी 2024: पंचाग के अनुसार, 8 अगस्त यानि आज विनायक चतुर्थी है। इस दिन भगवान गणेश की उपासना की जाती है।
मान्यता है कि विनायक चुरथी के दिन व्रत का पालन करने से भक्तों की सभी मनोकामनाएं पूरी होती हैं। इस दिन शुभ रवि योग भी रहेगा। इस शुभ योग में किए गए कार्यों में सफलता प्राप्त होती हैं। इसके अलावा इस दिन भद्र भी रहेगी।
विनायक चतुर्थी मुहूर्त:
विनायक चतुर्थी का शुभ मुहूर्त 8 अगस्त, सुबह 11 बजकर 7 मिनट से शुरू होगी और इसकी समाप्ति दोपहर 1 बजकर 46 मिनट पर होगी। इस तिथि का प्रारंभ 7 अगस्त की रात 10 बजकर 5 मिनट पर हो चुकी है।
विनायक चतुर्थी की पूजा विधि:
* सवेरे उठकर स्नान कर साफ वस्त्र धारण कर लें।
* इस दिन लाल रंग के वस्त्र धारण करना शुभ होगा।
* सूर्य भगवान को तांबे के लोटे से जल अर्पित करे।
* उसके बाद भगवान गणेश के मंदिर में एक जाता युक्त नारियल और मोदक का भोग लगाएं।
* उन्हें गुलाब का फूल और धुर्वा अर्पित करें और ॐ गं गणपतये नमः का 27 बार जाप करें और उन्हें धूप और दीप अर्पण करे।
* दोपहर में पूजन के समय अपने घर में अपनी हैसियत के अनुसार पीतल, तांबा, मिट्टी या सोने या फिर चांदी से निर्मित गणेश जी के प्रतिमा की स्थापना करे।
* संकल्प करने के बाद श्री गणेश जी की पूजा और आरती कर और मोदक बच्चों में बाट दे।
जानिए इस दिन किए जाने वाले कुछ कारगर उपाय:
1) जीवन से बढ़ा विपत्ति कैसे करे दूर?
सवेरे उठकर स्नान कर पीले वस्त्र धारण करे और भगवान गणेश के सामने बैठें। उनके सामने चौमुखी दीप जलाएं। अपनी उम्र के बराबर लड्डू का भोग लगाएं और गणेश मंत्र का पाठ करें। इसके बाद बढ़ा विपत्ति दूर करने की प्रार्थना करें और एक लड्डू स्वयं खाएं और बाकी के लड्डू बाट दे। सूर्यनारायण भगवान के सोर्याष्टक का भगवान गणेश के सामने 3 बार पाठ करे।
2) कैसे सुधरे धन की स्तिथि?
विनायक चतुर्थी के दिन सवेरे नहा धो लें फिर साफ सुथरे वस्त्र धारण करे। भगवान गणेश को धुर्वा का माला बनाकर अर्पित करे। उन्हें शुद्ध घी और गुड़ का भोग लगाएं। फिर “वक्रतुण्डाय हुं” का 54 बार जाप करे। धन लाभ की मनोकामना करे। थोड़ी देर बाद घी और गुड़ किसी गाय को खिला दे या किसी निर्धन को दे। रुके हुए धन की समस्या हल होती दिखेंगी।