ब्राजील में विमान हादसे में 62 लोगों की मौत, राष्ट्रपति ने जताया दुख
नई दिल्ली: ब्राजील के साओपालो स्टेट के विनहेडो सिटी में एक प्लेन क्रैश हो गया। प्लेन क्रैश होने के बाद धरती पर गिरा। यह प्लेन 68 सीटर था। इसमें से 62 की मौत की पुष्टि हो चुकी है। प्लेन हादसे के बाद ब्राजील की पुलिस मौके पर पहुंचकर रेस्क्यू ऑपरेशन चला रही है।
जहाज पर 62 लोग थे सवार
यह जहाज ब्राजील की क्षेत्रीय कंपनी वोपास का था। जहाज 2283 पीएसवीपी है जो दुर्घटनाग्रस्त हुआ है। यह 68 सीटर जहाज था, जिसमें 62 लोग सवार थे। बताते हैं कि इस प्लेन ने ग्वारूल होस हवाई अड्डे के लिए उड़ान भरी थी। मरने वालों में 58 यात्री और चालक दल के चार सदस्य बताए जा रहे हैं। हादसे का कारण भी पता नहीं चल पा रहा है। अधिकारियों का कहना है कि ब्लैक बॉक्स मिलने के बाद हादसे के कारण का पता लगाया जा सकेगा।
राष्ट्रपति ने जताया दुख
ब्राजील के राष्ट्रपति लूला डिसिल्वा ने सोशल प्लेटफॉर्म एक्स पर घटना को लेकर दुख जताया और कहा कि इस दुर्घटना में सभी यात्रियों की मौत हो गई है। हादसे को लेकर एयरलाइंस कंपनी वोपास ने भी एक बयान जारी किया है। कंपनी का कहना है कि दुर्घटना किस कारण हुई है इसकी जांच की जा रही है। प्रभावित लोगों की सहायता के लिए घटनास्थल पर टीमें भेजी गई हैं और बचाव कार्य जारी है।