जमशेदपुर: स्टूडेंट हों या फिर कोई भी युवा. कंफर्ट जोन में जब तक हैं, तब तक वे कोई बड़ा निर्णय नहीं ले सकते हैं. पढ़ाई हो या फिर प्रोफेशनल लाइफ, मेहनत का कोई दूसरा विकल्प नहीं होता है. शॉर्ट कर्ट से कभी भी लांग टर्म में सफलता हासिल नहीं हो सकती है. यह बातें धालभूम एसडीएम पारुल सिंह ने कही. वह रविवार की शाम राजेंद्र विद्यालय घुटिया के वार्षिक पुरस्कार वितरण समारोह के दौरान बतौर मुख्य अतिथि सभी को संबोधित कर रही थी. इससे पूर्व बीए इंजीनियरिंग कॉलेज के चेयरमैन डॉ एसके सिंह, बिहार एसोसिएशन के महासचिव सीपीएन सिंह, राजेंद्र विद्यालय घुटिया के सचिव अमरेश सिन्हा, प्रिंसिपल खुशबू ठाकुर ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की. इस मौके पर एसडीओ पारुल सिंह ने लक्ष्य तय कर फोकस रूप से पढ़ाई करने की सलाह दी. इस अवसर पर स्कूल प्रबंधन की ओर से स्टूडेंट ऑफ द इयर का खिताब आर्यन राज को दिया गया. इस अवसर पर स्कूल के करीब 200 बच्चों को पुरस्कृत किया गया. बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किया.
राजेंद्र विद्यालय घुटिया ग्रामीण क्षेत्र में दे रहा है क्वालिटी एजुकेशन : प्रिंसिपल
स्कूल की प्रिंसिपल खुशबू ठाकुर ने वार्षिक प्रतिवेदन प्रस्तुत किया. जिसमें उन्होंने बताया कि राजेंद्र विद्यालय घुटिया में बच्चों को किताबी ज्ञान के साथ ही खेलकूद से लेकर गीत-संगीत, नृत्य, एक्टिंग, समेत अन्य सभी क्षेत्र में तराशा जा रहा है. गैर शैक्षणिक गतिविधियों में शामिल करवा कर उन्हें भविष्य का बेहतर इंसान तैयार किया जा रहा है.कहा कि ग्रामीण परिवेश में रहने के बावजूद बच्चों को क्वालिटी एजुकेशन प्रदान किया जा रहा है.
बोर्ड परीक्षा में बेहतर प्रदर्शन करने के लिए इन्हें किया गया पुरस्कृत
प्रथम – संचिता विषय
द्वितीय – आर्तिक राज साहु
तृतीय – आर्यन राज