माखनलाल चतुर्वेदी पत्रकारिता विश्वविद्यालय समेत देश की 157 यूनिवर्सिटीज डिफाल्टर घोषित
जमशदेपुर : युनिवर्सिटी ग्रांट कमीशन (यूजीसी) ने देश भर की 157 यूनिवर्सिटीज को डिफाल्टर घोषित कर दिया है। डिफाल्टर घोषित की गई यूनिवर्सिटीज में मध्य प्रदेश की सर्वाधिक 16 यूनिवर्सिटीज शामित हैं। इनमें माखनलाल चतुर्वेदी पत्रकारिता विश्वविद्यालय भी है। जिन युनिवर्सिटीज को डिफाल्टर घोषित किया गया है, उनमें 108 सरकारी युनिवर्सिटीज, 47 प्राइवेट युनिवर्सिटीज और दो डीम्ड युनिवर्सिटीज शामिल हैं। यूजीसी ने युनिवर्सटीज को अपने यहां लोकपाल तैनात करने को कहा था। लेकिन, इन विश्वविद्यालयों ने अपने यहां लोकपाल की तैनाती नहीं की। इसी वजह से इन विश्वविद्यालयों को डिफाल्टर घोषित किया गया है। मध्यप्रदेश की जिन युनिवर्सटीज को डिफाल्टर घोषित किया गया है, उनमें राजीव गांधी प्रौद्योगिकी विश्विद्यालय, माखनलाल चुतर्वेदी, पत्रकारिता विश्वविद्यालय, राजा मानसिंह विश्विविद्यालय, जैसी सात बड़ी युनिवर्सिटीज शामिल हैं। सात सरकारी युनवर्सिटीज में तीन जबलपुर की, और दो-दो भोपाल व ग्वालियर की हैं।