कैट 2024 में इंजीनियरिंग स्टूडेंट्स का दबदबा रहा है। इंजीनियरिंग के 13 छात्रों ने 100 परसेंटाइल हासिल किया है। कुल 14 छात्रों ने 100 परसेंटाइल हासिल किया है। इनमें एक छात्र दूसरे स्ट्रीम का है। इसी तरह 29 उम्मीदवारों ने 99.99 परसेंटाइल हासिल किया। इनमें 25 स्टूडेंट इंजीनियरिंग के छात्र हैं। आईआईएम कोलकाता की तरफ से कैट का रिजल्ट जारी किया गया है। कैट की आधिकारिक वेबसाइट पर रिजल्ट देखे जा सकते हैं। अपने आवेदन क्रेडेंशियल्स का इस्तेमाल कर इसे लोगिन किया जा सकता है। बताते हैं कि कैट 2024 में 3 लाख 29 हजार स्टूडेंट्स ने रजिस्ट्रेशन कराया था। इसमें से 2 लाख 93 हजार स्टूडेंट्स ने एग्जाम दिया है। इस एग्जाम में इंजीनियरिंग के छात्र अधिक सफल हुए हैं।
अब शुरू होगा एडमिशन का फेस
कैट स्कोर और संस्थान के मापदंडों के आधार पर अब आईआईएम ऐडमिशन का चरण शुरू करेगा। स्टूडेंट्स को शॉर्ट लिस्ट किया जाएगा। इसके बाद इसकी लिस्ट निकाली जाएगी। आईआईएम के अलावा 86 गैर आईआईएम इंस्टिट्यूट भी अपने मैनेजमेंट प्रोग्राम के लिए कैट 2024 का स्कोर एक्सेप्ट करते हैं। उम्मीदवारों को सलाह दी गई है कि आवेदन करने से पहले कैट वेबसाइट पर इंस्टिट्यूट के रजिस्ट्रेशन की स्थिति देख लें। रजिस्टर्ड कैंडिडेट में से 67. 53 प्रतिशत स्टूडेंट जनरल केटेगरी से, 4.80 प्रतिशत स्टूडेंट ईडब्ल्यूएस से, 16.91 प्रतिशत एनसी ओबीसी से, 8.51% एससी से, 2.25 % एसटी से और 0.44 प्रतिशत पीडब्ल्यूडी से थे। परीक्षा देने वाले 2.93 लाख उम्मीदवारों में 67.20 प्रतिशत जनरल कैटेगरी के छात्र थे।
टॉप स्कोरर में एक लड़की शामिल
टॉप स्कोरर्स में सिर्फ एक गर्ल स्टूडेंट है और 13 लड़के हैं। 29 उम्मीदवारों ने 99.99 परसेंटाइल प्राप्त किया है। इनमें से 25 इंजीनियरिंग और 4 गैर इंजीनियरिंग बैकग्राउंड के छात्र हैं। इनमें 27 लड़के और सिर्फ दो लड़कियां हैं। 30 छात्रों ने 99.98 परसेंटाइल स्कोर प्राप्त किया है। मैनेजमेंट यानी एमबीए की पढ़ाई करने वाले छात्रों को कैट एग्जाम से गुजरना पड़ता है। यह उनके लिए बड़ा मौका होता है। देश के टॉप बिजनेस स्कूलों में एडमिशन के लिए यह परीक्षा आयोजित की जाती है। कैट एग्जाम के बाद ग्रुप डिस्कशन और पर्सनल इंटरव्यू होगा। इसके बाद एमबीए में एडमिशन मिलेगा।