श्रावण के पावन महीने की शुरुआत 22 जुलाई से हो चुकी है। ये भगवान शिव का सबसे पसंदीदा महीना होता है। ये महीना 19 अगस्त तक रहने वाला है। 29 दिनों के इस महीने में यदि आप कुछ उपाय कर ले तो आपकी मनोकामनाएं काफ़ी जल्दी पूरी होती हैं।
सावन के महीने में अपने भक्तों पर शिव जी की विशेष कृपा दृष्टि रहती है। यदि आपको धन से जुड़ी समस्या हो रही है, तो इस महीने कुछ उपाय आपके लिए काफी कारगर साबित होंगे।
ज्योतिषों की मान्यता
ज्योतिषियों की माने तो सावन मास की हर एक रात बड़ी ही शुभ और दिव्य मानी जाती है। कहा जाता है कि इस महीने रात में कुछ उपाय करने से आपकी मनोकामना बड़े ही आसानी से पूरी हो सकती हैं।
धन लाभ के लिए कुछ लाभदायक उपाय
• यदि आप कर्ज या पैसों से जुड़ी लेन देन में उलझ रहें हैं तो करे ये एक उपाय जिससे आपको मिलेगी राहत। सावन में किसी भी रात जल में अक्षत मिलाकर शिवलिंग पर अर्पित करें। इससे आपके रुके हुए काम बन जायेंगे। धन की समस्या हल होगी। ऐसा करने से आपको कर्ज से रातों रात मुक्ति मिल जाएगी।
• अन्य दुखों और कष्टों से निजात पाने के लिए करे ये एक उपाय: श्रवण के सोमवार जल में काला तिल मिलाकर, शिवलिंग का जलाभिषेक करें। इससे आपको बड़े ही आसानी से अपने कष्टों से मुक्ति मिल जाएगी।
• धन लाभ का उपाय: सावन के किसी भी रात जलाएं एक घी का दिया और रख दें शिवलिंग के पास और गन्ने के रस से शिवलिंग का अभिषेक करें। इस एक उपाय से आपको धन और ऐश्वर्या की प्राप्ति हो सकती है। आपकी धन से जुड़ी समस्या हल होती दिखेंगी